District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : आंगनबाड़ी केंद्रों की सुविधाओं को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, निर्माण कार्य में तेजी के निर्देश

किशनगंज,14अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में गुरुवार को आईसीडीएस से संबंधित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, बहादुरगंज, दिघलबैंक, कोचाधामन, पोठिया और ठाकुरगंज के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित BCD, PHED एवं मनरेगा विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर पेयजल, शौचालय और विद्युत सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। डीएम ने विद्युत विभाग को शेष बचे केंद्रों में जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने और BCD को शौचालय व भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही मनरेगा को पूर्व में स्वीकृत 55 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए।

सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को पीएम मातृ वंदना योजना (PMMVY) में प्रगति सुनिश्चित करने, पोषण ट्रैकर में लाभार्थियों का EKYC/FRS शत-प्रतिशत कराने और साप्ताहिक समीक्षा करने को कहा गया। इसके अलावा प्रत्येक माह कम से कम तीन गंभीर रूप से अतिकुपोषित बच्चों को NRC में भर्ती कराने के निर्देश भी दिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!