District Adminstrationप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : बिहार लोक सेवा आयोग के 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुर्नपरीक्षा के सफल संचालन हेतु डीएम ने ब्रीफिंग बैठक आहूत।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, जिलाधिकारी इनायत खान की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार लोक सेवा आयोग के 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुर्नपरीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित परमान सभागार में ब्रीफिंग बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा पारदर्शी, स्वच्छ, निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने हेतु गाइड लाइन के अनुसार सभी आवश्यक तैयारी ससमय सुनिश्चित की जाए। विदित हो कि 67 वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा दिनांक 30 सितंबर 2022 को मध्यान्ह 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक अररिया जिले में कुल 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिसमें जिला मुख्यालय अररिया में 19 एवं फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन हेतु छह परीक्षा केंद्र में दो-दो एवं अन्य परीक्षा केंद्रों में एक-एक स्टैटिक दंडाधिकारी तथा प्रत्येक परीक्षा केंद्र हेतु आवश्यकता अनुसार जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। बैठक में जिलाधिकारी ने केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि पूरी तरह फ्रिस्किंग के पश्चात ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाए। बिहार लोक सेवा आयोग से प्राप्त निर्देश के का अनुपालन हरहाल में सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा कक्ष के भीतर कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नियत समय के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी। मौके पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीआईओ, संबंधित केंद्रधीक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल स्टैटिक मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button