ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना:-आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखने, सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का डीएम व एसएसपी ने दिया आदेश।….

विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से 357 स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखने, सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का डीएम व एसएसपी ने दिया आदेश

क्यूआरटी तैनात रहेगा; लोक शांति एवं व्यवस्था के हित में दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी

विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता, सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंः डीएम व एसएसपी

त्रिलोकी नाथ प्रसाद– जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा ने कहा है कि ईद-उल-फित्र (ईद), 2023 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी सम्बद्ध पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे। अधिकारीद्वय ने कहा कि सभी स्तर- अंचल, अनुमंडल एवं जिला- के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत कर्तव्य के प्रति मुस्तैद रहेंगे तथा उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, अचूक सुरक्षा व्यवस्था तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी संयुक्त जिलादेश में वर्णित निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे।

विदित हो कि इस वर्ष चाँद के दृष्टिगोचर होने के अनुसार ईद का त्योहार दिनांक 22 अप्रैल, 2023 को मनाया जाएगा।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि सभी प्रशासनिक तैयारियाँ पूरी कर ली गयी हैं। सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-नियंत्रण तथा विधि-व्यवस्था संधारण के मानकों एवं आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी अनुमण्डल पदाधिकारियों एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारियों को अपने स्तर से भी स्थानीय आवश्यकता का आकलन करते हुए दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया गया है। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय पहुँच जाएंगे तथा कार्यक्रम की शांतिपूर्ण समाप्ति तक कर्तव्य पर मुस्तैद रहेंगे। असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। अफवाह फैलानेवालों के विरूद्ध त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यथेष्ट प्रशासनिक सतर्कता, निरोधात्मक एवं सुरक्षामूलक कार्रवाई की जाएगी। भा0दं0वि0 संहिता की धारा 153 के अंतर्गत साम्प्रदायिकता फैलाने वाले तत्वों के विरूद्ध दण्ड देने का समुचित प्रावधान है। ये धाराएँ अब संज्ञेय और गैर जमानती है। सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप के माध्यम से संदेहास्पद सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके द्वारा अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध समुचित कार्रवाई की जाएगी।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा के द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर 357 (तीन सौ संतावन) स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनके साथ सशस्त्र बल तथा लाठी बल को भी लगाया गया है। पटना सदर अनुमंडल में 60 स्थानों, पटना सिटी अनुमंडल में 115 स्थानों, दानापुर अनुमंडल में 56 स्थानों, बाढ़ अनुमंडल में 57 स्थानों, मसौढ़ी अनुमंडल में 39 स्थानों तथा पालीगंज अनुमंडल में 23 स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ आवश्यकतानुसार अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति करेंगे।

प्रशासन द्वारा 24×7 जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसकी दूरभाष संख्या 0612- 2219810 / 0612- 2219234 है। आपात नंबर सेवा 112 एवं आवश्यकतानुसार जिला नियंत्रण कक्ष तथा पुलिस नियंत्रण कक्ष, पटना से भी दूरभाष सं0-डायल-100/9470001389 पुलिस हेल्प लाईन पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 25 सुरक्षित दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। गाँधी मैदान, पटना स्थित नमाज स्थल पर 06 सुरक्षित दण्डाधिकारियों को तैनात किया गया है। पटना सिटी नियंत्रण कक्ष में 13 सुरक्षित दण्डाधिकारियों, दानापुर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 12 सुरक्षित दण्डाधिकारियों, बाढ़ अनुमंडल में 02 सुरक्षित दण्डाधिकारियों, मसौढ़ी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 02 सुरक्षित दण्डाधिकारियों तथा पालीगंज अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 07 सुरक्षित दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

सभी स्तरों पर शांति समिति की बैठक कर ली गयी है। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने पदाधिकारियों को सभी भागीदारों (स्टेकहोल्डर्स) से स्वस्थ एवं सार्थक संवाद बनाए रखने को कहा है।
गाँधी मैदान, पटना में एक अस्थायी थाना 24×7 कार्यरत है।

गाँधी मैदान, पटना में नमाजियों का आगमन गेट नं. 04, 05, 06, 07, 08, 09 एवं 10 से होगी तथा वाहन के साथ आने वाले नमाजियों के वाहनों का प्रवेश गेट नं. 05, 07 एवं 10 से होगा। इन वाहनों की पार्किंग गेट नं. 5 से 10 के बीच बैरिकेडिंग कर की जाएगी। पुलिस अधीक्षक, यातायात अपनी निगरानी में यातायात प्रबंधन एवं पार्किंग की व्यवस्था कराएंगे।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/थानाध्यक्ष/सीओ/एसडीओ/एसडीपीओ की विशेष जिम्मेवारी है। थानाध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों को आसूचना तंत्र को सुदृढ़ कर विधि-व्यवस्था संधारण को सफल बनाने का निदेश दिया गया है। थानाध्यक्ष ही अपने-अपने इलाके में विधि-व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी हैं। एसडीओ एवं एसडीपीओ अपने-अपने संबंधित थाना क्षेत्र में पर्व के दरम्यान 24 घंटे गश्ती की व्यवस्था अपने स्तर से सुनिश्चित करेंगे।

गाँधी मैदान, पटना में ईद की नमाज के अवसर पर मुख्य प्रवेश द्वारों के समीप एक-एक तथा जिला नियत्रंण कक्ष में एक एम्बुलेंस चिकित्सकों एवं आवश्यक संसाधनों के साथ प्रतिनियुक्त रहेगा। सिविल सर्जन, पटना को जिलान्तर्गत अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर भी मेडिकल टीम तथा एम्बुलेंस तैनात रखने का निदेश दिया गया है। किसी भी आकस्मिकता की स्थिति से निपटने हेतु आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच, एम्स एवं गुरू गोविंद सिंह अस्पताल, पटना सिटी अलर्ट रहेंगे। सिविल सर्जन, पटना इन अस्पतालों से समन्वय कर आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित कराएंगे।

कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी द्वारा जिले के महत्वपूर्ण स्थलों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। पर्याप्त संख्या में वाटर एटीएम एवं वाटर टैंकर तैनात रहेगा।

जिला अग्निशाम पदाधिकारी, पटना द्वारा गाँधी मैदान के प्रमुख द्वारों, जिला नियंत्रण कक्ष, पटना सिटी नियंत्रण कक्ष एवं जिले के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर अग्निशमन दस्ता एवं फायर ब्रिगेड को तैनात रखा जाएगा।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च तथा मोबाइल पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को पूरी निष्ठा से कर्तव्य-निर्वहन करने का निदेश दिया है। अधिकारीद्वय ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही गंभीर कर्तव्यहीनता मानी जाएगी।

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था के पूर्ण प्रभार में रहेंगे। विधि-व्यवस्था संधारण एवं अन्य व्यवस्थाओं के वरीय सम्पूर्ण प्रभार में अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था एवं नगर पुलिस अधीक्षक मध्य, नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रहेंगे।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि ईद-उल-फित्र शांति एवं सौहार्द्र का पर्व है। इससे आपसी भाईचारा का मार्ग प्रशस्त होता है। हम सभी इसे मिलजुल कर मनाएंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!