अररिया : फारबिसगंज में पीएम के प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा
अररिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 09 का तृतीय चरण में मतदान की तिथि 07 मई को निर्धारित है

अररिया, 23 अप्रैल (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, लोकसभा आम निर्वाचन के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अररिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 09 का तृतीय चरण में मतदान की तिथि 07 मई को निर्धारित है। इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी, अररिया इनायत खान एवं पुलिस अधीक्षक, अररिया अमित रंजन द्वारा संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री का फारबिसगंज अनुमंडल अंतर्गत हवाई फिल्ड में प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा बैरिकेटिंग, प्रवेश द्वार, निकासी द्वार हेलीपैड एवं सुरक्षा व्यवस्था के कई बिन्दुओं पर उपस्थित पदाधिकारी से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज, भूमि सुधार उपसमाहर्ता फारबिसगंज, एसपीजी के अधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी का उपस्थित थे।