ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*बिहार दिवस के अवसर पर दानापुर में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना:बिहार दिवस के अवसर पर देश के अग्रणी युवा संगठन आयुष्मान भारत फाउंडेशन के डॉक्टर संघ ने दानापुर स्थित भुसौला आंगनबाड़ी केन्द्र में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन बुधवार को किया। उक्त जानकारी डॉक्टर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डा आर के गुप्ता ने दी।

उन्होंने बताया कि बिहार दिवस के 111 वें साल में प्रवेश करने और बिहार दिवस पर राज्य सरकार को सहयोग करने के उद्देश्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है जिसमें चिकत्सकों ने लगभग 200 मरीजों की चिकित्सा की और उचित सलाह दिया।

डा गुप्ता ने बताया आर शिविर में सहयोगी चिकित्सकों में फिजिशियन डा आर के चन्द्रा, डा रंजनी कुमारी और क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट रौशन कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने बताया कि भुसौल आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका सुशीला देवी ने चिकित्सक दलों को सहयोग करने के उद्देश्य से चिकित्सकों के पहुंचने से पहले ही सारी व्यवस्था सुनिश्चित कर रखी थी। उन्होंने बताया कि शिविर पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चली।
——-

Related Articles

Back to top button