किशनगंज : विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम व एसपी ने रात में किया औचक निरीक्षण
चेक पोस्टों की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी तंत्र का लिया जायजा

किशनगंज,14अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने की तैयारी में जिला प्रशासन सक्रिय है। इसी क्रम में डीएम विशाल राज एवं एसपी सागर कुमार ने सोमवार की रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया।
दोनों अधिकारी देर रात किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, निरीक्षण का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित नहीं था, जिससे मौके पर तैनात अधिकारियों और कर्मियों को इसकी भनक पहले से नहीं थी।
निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने एमजीएम रोड के पास बंगाल सीमा से सटे चेक पोस्ट, लहरा चौक, रामपुर चेक पोस्ट, फरिंगगोला चेक पोस्ट और एमजीएम रोड स्थित अन्य चौकियों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी सतर्कता से निभाने, वाहन जांच अभियान को और प्रभावी बनाने, तथा रात्रि गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में शराब, ड्रग्स और अवैध सामानों की तस्करी रोकने पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी चेक पोस्टों पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी अनिवार्य रूप से की जाए।
एसपी सागर कुमार ने कहा कि “विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए हर स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।”
डीएम विशाल राज ने भी सुरक्षा बलों को चुनावी आचार संहिता और विधि-व्यवस्था दोनों के पालन पर सख्त नजर रखने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने चेक पोस्टों पर मौजूद कर्मियों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि सतर्कता एवं तत्परता ही शांतिपूर्ण चुनाव की कुंजी है।