*प्राइवेट लैब में कोविड जांच एवं डाटा अपलोडिंग की ससमय एवं नियमित व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु प्रमंडलीय आयुक्त पटना ने डीएम, एडीएम जेनरल, सिविल सर्जन सहित प्राइवेट लैब के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।*

नौ प्राइवेट लैब में टेस्टिंग जारी।*
एडीएम जेनरल तथा सिविल सर्जन को सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग कर डाटा अपलोडिंग कराने का निर्देश*
पटना शहरी क्षेत्र के 23 यूपीएचसी सहित पीएमसीएच, एनएमसीएच,आईजीआईएमएस ,लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल राजबंशी नगर ,न्यू गार्डिनर अस्पताल, गर्दनीबाग अस्पताल , पाटलिपुत्र अशोक में टेस्टिंग की है व्यवस्था।
कोई भी व्यक्ति निकटतम सेंटर पर जाकर करा सकते हैं जांच।
बाहर से आने वाले यात्री की जांच के लिए एयरपोर्ट , पटना जंक्शन, दानापुर , पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड मीठापुर एवं बांकीपुर में टेस्टिंग की है व्यवस्था।
ग्रामीण क्षेत्र में सभी अनुमंडलीय/रेफरल/पीएचसी अस्पताल में टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन की व्यवस्था।
—————————————-
त्रिलोकी नाथ प्रसाद-प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव एवं रोकथाम हेतु पटना जिला के डीएम, सिविल सर्जन एडीएम सामान्य सहित प्राइवेट लैब के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की तथा प्राइवेट लैब के प्रतिनिधियों को सक्रिय एवं तत्पर होकर कोविड जांच संबंधी डाटा का ससमय अपलोडिंग करने तथा एडीएम जेनरल को सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग कर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया।
*9 प्राइवेट लैब जांच के लिए हैं प्राधिकृत*
लाल पैथ लैब पटना
पाथकाइंड डायग्नोस्टिक्स
सेन डायग्नोस्टिक्स
सरल पाथलैब
इंद्र डायग्नोस्टिक्स सेंटर
थायो केयर डायग्नोस्टिक सेंटर
केएमसी कटिहार
एसआरएल लैब पटना
ऑनक्वेस्ट प्राइवेट लैब पटना
*कोविड जांच संबंधी डाटा प्रतिदिन ससमय अपलोडिंग करने का दिया सख्त निर्देश*
आयुक्त ने प्राइवेट लैब के प्रतिनिधियों को नियमित रूप से प्रतिदिन कोविड जांच से संबंधित पूर्ण डाटा ससमय अपलोड करने का निर्देश दिया ताकि सैंपल कलेक्शन जांच किए गए व्यक्तियों की संख्या पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या संबंधी जानकारी नियमित रूप से ससमय हो। इससे टेस्टिंग की प्रतिदिन की सही जानकारी प्राप्त होगी तथा सही समय पर पॉजिटिव व्यक्तियों के बारे में अपेक्षित कार्रवाई की जा सकेगी।
*एडीएम जेनरल को लैब से समन्वय स्थापित कर प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा प्रगति लाने का दिया निर्देश।*
इस कार्य की सफल एवं सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अपर समाहर्ता जनरल श्री विनायक मिश्रा को प्रतिदिन लैब के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करने तथा डाटा अपलोडिंग का कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
*कोरोना जाच हेतु 23 यूपीएचसी सहित कई अन्य अस्पतालों एवं प्राइवेट लैब में टेस्टिंग की है सुविधा ।*
पटना शहरी क्षेत्र के 23 यूपीएचसी में टेस्टिंग की व्यवस्था है।
23 शहरी पीएचसी निम्नवत है-
दीघा मुसहरी, शास्त्री नगर पीडब्ल्यूडी मैदान, कौशल नगर, रुकनपुरा, दीदारगंज मालसलामी, झकहरी महादेव, कमला नेहरू नगर, पूर्वी लोहानीपुर ,संदलपुर कुम्हरार, दाउदपुर बगीचा, बड़ी पहाड़ी पैजबा, मारूफगंज, कस्बा पटना सिटी, गुलजारबाग, जय प्रभा कंकड़बाग, गर्दनीबाग 6सी, आलमगंज मछुआ टोली, चांदपुर बेला, पश्चिमी लोहानीपुर,, पोस्टल पार्क, मुख्य सचिवालय, कंकड़बाग।
इसके अतिरिक्त जगहों पर भी टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध है जिसमें लोकनायक जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल राजवंशीनगर , न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल , गर्दनीबाग अस्पताल , पाटलिपुत्र अशोक।
कोई भी व्यक्ति निकटतम सेंटर पर जाकर कोरोना जांच करा सकता है।
साथ ही आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच टेस्टिंग सेंटर कार्यरत है।
*एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन (पटना जंक्शन/दानापुर/ पाटलिपुत्र) ,बस स्टैंड (मीठापुर / बांकीपुर) पर भी कोरोना जांच की व्यवस्था।*
बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना जांच की व्यवस्था पटना एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर किया गया है। साथ ही मीठापुर एवं बांकीपुर बस स्टैंड में भी टेस्टिंग की व्यवस्था है।
एयरपोर्ट पर 8980 व्यक्तियों की जांच की गई जिसमें 191 पॉजिटिव पाए गए। बस स्टैंड में 5595 व्यक्तियों की जांच जिसमें 224 पॉजिटिव तथा रेलवे स्टेशन पर 33130 व्यक्तियों की जांच की गई जिसमें 746 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए।
*ग्रामीण क्षेत्र के लिए अनुमंडलीय/ रेफरल/पीएचसी में टेस्टिंग की सुविधा*
पटना ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को टेस्टिंग के लिए अनुमंडलीय/ रेफरल/ पीएचसी में व्यवस्था की गई है। कोई भी व्यक्ति निकटतम केन्द्र पर जाकर कोरोना जांच करा सकते हैं।
केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में डॉक्टर /एएनएम/स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती कर आवश्यक सामग्री की उपलब्धता जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन द्वारा किया गया है । प्रतिदिन इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।
*सेंटर की नियमित निगरानी एवं निरीक्षण हेतु दंडाधिकारी की टीम गठित कर औचक जांच कराने का निर्देश।*
आयुक्त ने जिलाधिकारी पटना को प्रत्येक जांच केंद्र की नियमित जांच करने हेतु दंडाधिकारी की टीम गठित करने एवं प्रतिदिन रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया । उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को भी सेंटर की औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
*कंट्रोल रूम को 24×7 कार्यरत रखने एवं पालीवार कर्मियों की तैनाती कर जवाबदेही तय करने का निर्देश*
कोरोना संक्रमण के खतरा को देखते हुए आयुक्त ने कंट्रोल रूम को लगातार जारी रखने तथा कर्मियों की तैनाती कर पालीवार तीन शिफ्ट में ड्यूटी निर्धारित करने का निर्देश दिया है।
सिविल सर्जन नियंत्रण कक्ष 0612-2249964
जिला नियंत्रण कक्ष 0612-2219090
*जागरूकता एवं सावधानी ही बचाव है।*
*जिलाधिकारी को मास्क चेकिंग हेतु नियमित अभियान चलाने एवं जुर्माना वसुली का निर्देश।*
आयुक्त ने नियमित रूप से मास्क चेकिंग का अभियान चलाने तथा जुर्माना राशि वसुलने को कहा।
उन्होंने लोगों को मास्क का प्रयोग करने , सैनीटाइजर का नियमित उपयोग करने , सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है।
बैठक में जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह, अपर समाहर्ता सामान्य श्री विनायक मिश्रा ,सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सहित कई उच्चाधिकारी मौजूद थे।