किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दिव्यांशु बने राज्य शतरंज चैंपियन, जिले का नाम किया रोशन

किशनगंज/मोतिहारी,24अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मोतिहारी में आयोजित 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सिवान, गया, नालंदा सहित राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 68 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

अपने जिले से दिव्यांशु कुमार सिंह एवं हार्दिक प्रकाश ने प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया, जिनमें दिव्यांशु ने अविजीत रहते हुए राज्य चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके माता-पिता बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है।

यह जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि दिव्यांशु रोलबाग निवासी हैं और उनके पिता दीपक कुमार सिंह (डाक विभाग के कर्मी) तथा माता विभा सिंह हैं। दिव्यांशु ने अपने माता-पिता के सहयोग, चेस क्रॉप्स एकेडमी में प्राप्त प्रशिक्षण और अपने अथक परिश्रम से यह सफलता हासिल की है। वर्तमान में वे जिले के सर्वाधिक रेटिंग प्राप्त शतरंज खिलाड़ी हैं। उनका लक्ष्य राज्य का पहला इंटरनेशनल मास्टर (IM) बनने का है।

दिव्यांशु की इस शानदार सफलता पर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शेखर जालान, उपाध्यक्ष अतुल रौशन, सुजय मिश्रा, मानस कुमार, अंकित जैन, आंची देवी जैन, युगल किशोर तोषनीवाल, डॉ. राजकरण दफ्तरी, डॉ. इच्छित भारत, धनंजय जायसवाल, ए. कविता जूलियाना, कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, मो. कलीमुद्दीन, राकेश जैन, विमल मित्तल, डॉ. एम. आलम, मनोज गट्टानी, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, आलोक कुमार, रवि राय तथा आसिफ इकबाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!