ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दिव्य यज्ञ महोत्सव का हुआ विधिवत समापन….

गुड्डू कुमार सिंह –तरारी। तरारी प्रखण्ड के नऊआं गांव में आयोजित नौ दिवसीय नौ कुंडीय श्री बुढ़िया माई दिव्य यज्ञ महोत्सव गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हो गया । इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन कर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को यज्ञ का महाप्रसाद दिया गया। साथ ही अनुष्ठान में शामिल होने आए साधु संतों को दान दक्षिणा के साथ विधिवत विदाई दी गई। यज्ञ आयोजन समिति के संयोजक डा. स्वामी रमेशाचार्य महाराज के अनुसार पूर्णाहुति के पश्चात् महाप्रसाद वितरण की व्यवस्था शाम तक जारी रही । आगन्तुक संतों और विद्वानों का यथोचित सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई कार्यक्रम हुआ। यज्ञाधीश स्वामी रंगनाथाचार्य उर्फ रंजन जी महाराज के तत्वावधान में आयोजित इस नौ दिवसीय विश्व कल्याणकारी यज्ञ आयोजन अब तक का इस क्षेत्र के लिए अद्वितीय रहा। यज्ञाधीश स्वामी रंगनाथाचार्य महाराज ने सबको मंगलानुशासन आशीर्वाद प्रदान किया और कहा -बुढिया माई नऊआं सहित संपूर्ण क्षेत्र को भक्ति, शक्ति और प्रेम प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यज्ञ से प्रकृति प्रसन्न होती है। इसलिए ऐसे आयोजन समय-समय पर होने चाहिए। यज्ञ समिति के सदस्य विजय कुमार मिश्र, सुमन मिश्र, प्रमोद मिश्र, रामबिहारी मिश्र, बिनोद कुमार, लालनारायण मिश्र, संजय मिश्र,अक्षय मिश्र, तरुण गुप्ता, सतीश राय सहित समस्त ग्रामीण जनता ने यज्ञ को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई साथ ही क्षेत्रवासियों का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button