प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री कुमार रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश राठी द्वारा रामनवमी पर्व / चैती छठ / दशहरा / विधान परिषद चुनाव के शांतिपूर्ण आयोजन, भीड़ प्रबंधन, विधि व्यवस्था एवं यातायात की सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु प्रमंडल के सभी डीएम / एसएसपी/ एसपी/ एसपी ट्रैफिक/ सिटी एसपी /सभी एसडीओ/ एसडीपीओ एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –आयुक्त ने सभी जिलों के डीएम एसएसपी/ एसपी से आगामी रामनवमी, छठ पूजा, दशहरा एवं विधान परिषद चुनाव के मतदान एवं मतगणना के अवसर पर विधि व्यवस्था की तैयारी के संबंध में जिलावार जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी डीएम एसपी को विधि व्यवस्था संधारण हेतु संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए संयुक्तादेश जारी करने तथा पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा अपने- अपने दायित्व का पूरी जवाबदेही एवं निष्ठा से निर्वहन करने का निर्देश दिया।
विशेषकर रामनवमी पर्व के अवसर पर अफवाह फैलाने वाले, सामाजिक सद्भाव भंग करने वाले, सामाजिक विद्वेष पैदा करने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर विशेष नजर रखने तथा प्रभावी मॉनिटरिंग करते रहने एवं दोषी को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
महत्वपूर्ण मंदिरों तथा संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करने हेतु आदेश निर्गत करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही छठ व्रत के अवसर पर घाटों पर लगने वाले भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करने को कहा गया।
पर्व के अवसर पर वाहनों के सुगम परिचालन तथा यातायात की समुचित व्यवस्था करते हुए आवश्यकतानुसार जगह जगह पर पार्किंग की व्यवस्था करने को कहा गया ताकि जाम की समस्या उत्पन्न ना हो तथा लोगों के गमनागमन में कोई असुविधा ना हो।
पटना मे रामनवमी पर्व के अवसर पर 39 शोभा यात्रा निकाले जाएंगे। भीड़ प्रबंधन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु महावीर मंदिर ,डाक बंगला चौराहा ,जीपीओ गोलंबर, राजबंशी नगर हनुमान मंदिर, पंचमुखी मंदिर के पास नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे तथा तीन पालियों में कर्मियों की तैनाती कर लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।
रामनवमी पर्व के अवसर पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में पूजा अर्चना करने हेतु श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगने की संभावना है। फलत: भीड़ को नियंत्रित करने तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु मंदिर से कुंवर सिंह पार्क तक श्रद्धालुओं की तीन पंक्ति बनाने तथा बैरिकेडिंग करने पर विचार किया गया।
वाहनों की पार्किंग स्टेशन स्थित मल्टी लेवल पार्किंग स्थल ,बुद्धा स्मृति पार्क के आगे तथा मिलर हाई स्कूल में की जाएगी।
पर्व के अवसर पर सभी एसडीओ/ एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने तथा स्थिति पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया।
गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं की सेवा हेतु जगह जगह पर पेयजल की व्यवस्था करने तथा बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही गर्मी में अगलगी की घटना को देखते हुए अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था एक्टिव मोड में करने का निर्देश दिया गया।
सभी जिलों के सिविल सर्जन को मेडिकल टीम गठित करने, जीवन रक्षक दवा के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था रखने तथा मेडिकल स्टाफ को एक्टिव मोड में रहने का निर्देश दिया गया।
डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। लाउडस्पीकर रात्रि के 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नहीं बजेंगे। आपत्तिजनक नारों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया।
चैती छठ के अवसर पर भी प्रमंडल के विभिन्न जिलों के महत्वपूर्ण छठ घाटों पर लगने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय पूरा करने को कहा गया। घाटों पर एसडीआरएफ एनडीआरएफ एवं स्वयं सेवकों की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया।
नालंदा के बड़गांव, मोरा तालाब, ओंगारी, भोजपुर के उदवंतनगर स्थित बेलाउर , पालीगंज के उलार मैं छठ पर्व के अवसर पर विशेष नजर रखने तथा कंट्रोल रूम स्थापित कर विधि व्यवस्था संधारित रखने का निर्देश दिया गया।
बिहार विधान परिषद हेतु 4 अप्रैल को मतदान एवं 7 अप्रैल को मतगणना के लिए आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रखने को कहा गया।
बैठक में पटना नालंदा भोजपुर रोहतास कैमूर बक्सर के जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक यातायात , सभी अनुमंडल पदाधिकारी ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबद्ध थे।