अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना पुलिस ने सोनपुर से अगवा बच्चे को किया बरामद, मांगी गई थी 60 लाख की फिरौती…

सोनपुर से किडनैप किए गए 13 साल के सन्नी को पटना पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर सही सलामत बरामद कर लिया हैएसएसपी मनु महाराज की टीम ने सन्नी को सीतमाढ़ी के कारगील चौक के पास स्थित फातिमा लॉज से बरामद कियाकिडनैपिंग के बाद किडनैपर्स ने उसे लॉज के एक कमरे में छीपाकर रखा थाकिडनैपर्स ने कॉल कर सन्नी के कांट्रैक्टर पिता ललन कुमार से 60 लाख रुपए की फिरौती मांगी थीलेकिन पटना की पुलिस ने अपराधियों के सारे मंसूबों पर पानी फेर दियाअलग-अलग जगहों से किडनैपिंग के इस केस में शामिल कुल 5 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लियापकड़े जाने के बाद जो बातें सामने आई, वो बेहद चौंकाने वाली थीकिडनैपिंग के पीछे का मास्टर माइंड रौशन हैजिसका सन्नी के गांव में ननिहाल हैदारोगा बनने की चाहत रखने वाले रौशन ने वैशाली जिले के लालगंज के एक मैदान

में गांजा पीने के दौरान सन्नी की किडनैपिंग की स्क्रीप्ट तैयार की थीएक महीने से इस वारदात को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी।आपको बता दे की रंजन नाम के हार्डकोर क्रिमिनल ने इस मामले में रौशन का भरपूर साथ दिया थासन्नी हाजीपुर के संत पॉल स्कूल के क्लास 9 का स्टूडेंट हैमंगलवार 8 मई को जब हो क्लास खत्म होने के बाद घर लौट रहा था तभी दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर एक कार से आए 4 अपराधियों ने उसे किडनैप कर लिया थाकिडनैपिंग घर से कुछ दूर पहले सोनपुर में बस स्टैंड के पास से हुई थीअपराधियों के पास हथियार थाजिसके डर से सन्नी चुप-

चाप कार में बैठ गया थाएसएसपी मनु महाराज के अनुसार कार में रौशन, रंजन, गौतम और कौशल थेमुजफ्फरपुर के रास्ते ये अपराधी सीतामढ़ी पहु्ंचेजहां फातिमा लॉज में सन्नी को रखने का इंतजाम समीर नाम के अपराधी ने पहले से कर रखा थावहां उसका छोटा भाई पहले रहकर पढ़ाई करता हैफिरौती मांगने के लिए अपराधियों ने जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया,उसका सीमकार्ड मोकामा से खरीदा गया थाएसएसपी के निर्देश पर मोकामा के थानेदार मो. कैसर आलम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए संतोष कुमार को पकड़ापूछताछ में इससे मिली निशानदेही पर पटना के बहादुरपुर में गुप्ता लॉज की जानकारी हुईजहां पर बहादुरपुर के थानेदार कृष्णकांत गुप्ता ने छापेमारी कीगुप्ता लॉज से किडनैपिंग के मास्टर माइंड रौशन और कौशल को पकड़ाइनके पास से सन्नी का स्कूल बैग, कपड़ा, पिस्टल और दो गोली बरामद कियाइन दोनों से पूछताछ के बाद सीतामढ़ी के फातिमा लॉज में सन्नी को छिपाकर रखे जाने की जानकारी हुईजिसके बाद अगमकुआं के थानेदार कामाख्या नारायण सिंह, मोकामा के थानेदार मो. कैसर आलम और स्पेशल सेल के तेज तरार्र सब इंस्पेक्टर मृत्युंजय व नवीन कुमार को सीतामढ़ी भेजा गयागुरुवार 10 मई की सुबह 4 बजे किडनैप सन्नी को बरामद कर लिया गयामौके से टीम ने समीर और गौतम को पकड़ापुलिस को अब इस मामले में फरार आरोपी रंजन की तलाश हैइस मामले की एफआईआर सोनपुर थाने में दर्ज की गई है

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!