*प्रमंडलीय आयुक्त एवं आईजी ने प्रमंडल के सभी डीएम एसपी के साथ विधि व्यवस्था की की बैठक।*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद हाउस / हाउस में अगर शराब पकड़ी गई तो अब मकान / हाउस की होगी नीलामी।
– बाईपास में हाल ही में शराब पाए जाने वालेहाउस को किया जाएगा।
शराबबंदी अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।
-जब्त वाहनों की नीलामी में आई तेजी, शराब के अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ अभियान हुआ तेज।
-शराबबंदी अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए छापेमारी / गिरफ्तारी / आलमिकी की कार्रवाई तेज करने का दिया निर्देश। सभी एसपी को निरंतर और प्रभावी पर्यवेक्षक का निर्देश।
-सभी एसपी को थानावार अपराध की समीक्षा करने और अपराध में कमी लाने का निर्देश दिया।
-सुशी एसएचओ को रात्रि गश्ती तेज करने और डीएसपी को इंगित करने का निर्देश।
-शनिवार को प्रत्येक थाना पर सीओ और थानाध्यक्ष की संयुक्त बैठक कर भूमि विवाद के मामलों का निकास करने का निर्देश दिया।
-ईंटर की संचालित परीक्षा और आगामी मैट्रीक की परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
-जम / अतिक्रमण की समस्या से निजात मिलने के लिए सभी एसएचओ विशेष ध्यान रखेंगे, एसडीओ और डीएसपी निगरानी निगरानी करेंगे।
—————————————-
प्रमादी आकृत और आईजी ने विधि व्यवस्था के संज्ञा और शांति व्यवस्था के लिए प्रमंडल के सभी जिलों के डीएम एसएसपी / एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए।
* शराब के अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी *
* मकान / हाउस में शराब पकड़ी गई तो मकान और मकान को किया जाएगा राज्यसात। *
शराबबंदी अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी डीएम एसपी को शराब के अवैध कारोबार में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी मकान और गोदाम में शराब पीने की जाती है तो उस मकान / गोदाम को भी नीलाम कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी डीएम एसपी को सख्त से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।
* घरों / गोदाम की होगी नीलामी *
– शराबबंदी अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी डीएम एसपी को शराब के अवैध कारोबार में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी मकान और गोदाम में शराब पीने की जाती है तो उस मकान / गोदाम को राज्यसात कर नीलेम किया जाएगा। उन्होंने सभी डीएम एसपी को सख्त से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।
* चलने वाले वाहनों की नीलामी में आई तेजी *
प्रमादी आकृत ने दूर वाहनों की जिलावार समीक्षा करते हुए पाया कि वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया में तेजी आई है। उन्होंने सभी डीएम को विगत दो महीने में नीलामी की गई वाहनो की वृंदवार समीक्षा कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया। साथ ही थानावार / उत्पाद विभाग द्वारा वाहनों की अद्यतन स्थिति और उसकी नीलामी के बारे में भी समीक्षा करने को कहा गया।
* शराब के विनष्टीकरण में आई तेजी *
शराब के विनष्टीकरण की जिला बार समीक्षा करने के क्रम में पाया गया की विनष्टीकरण की प्रक्रिया में तेजी आई है। थाना एवं उत्पाद विभाग द्वारा जप्त शराब का प्रत्येक अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से दंडाधिकारी और पुलिस बल की उपस्थिति में विनष्टीकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। आयुक्त ने सभी डीएम एसपी को बिना विलम्ब किए रखे शराब का विनष्टीकरण करने का निर्देश दिया।
* शराब का अवैध उत्पादन / सेवन / भंडारण / बिक्री / परिवहन के खिलाफ अभियान तेज कर कार्रवाई करने का निर्देश *
प्रमंडलीय आकृत ने शराबबंदी अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए छापेमारी अभियान तेज करने और दोषी कोिंगरहित कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
* रात्रि गश्ती तेज करने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश *
आयुक्त ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए थानावार रात्रि गश्ती तेज करने और डीएसपी को सूचित करने का निर्देश दिया। गर्त के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया।
साथ ही एसएसपी / एसपी और डीएसपी को थानों का औचक निरीक्षण करने और कार्यरत अधिकारियों और कर्मियों को सक्रिय और तत्पर रखने के निर्देश दिए हैं।
* प्रत्येक थाना पर सीओ और एसएचओ द्वारा भूमि विवाद के मामलों का निपटारा जारी *
चूंकि भूमि विवाद का मामला विधि व्यवस्था से जुड़ा हुआ है। इसलिए इसी तरह के मामलों परअंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से थाना पर उभयपक्षों की सुनवाई कर और स्थलीय दृष्टिकोण कर मामलों के निकास का निकास करें। सभी डीएम एसपी को संयुक्त बैठक की कार्रवाई को प्रभावी बनाने और लगातार समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया।
बैठक में आईजी श्री संजय सिंह जिलाधिकारी पटना डॉ। चंद्रशेखर सिंह, पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा, आयुक्त के सचिव श्री एमबी कैशर, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी श्री सर्व नारायण यादव और प्रमंडल स्थित भोजपुर सासाराम कैमूर बस्तर नालंदा के जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित कई अन्य। अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।