ताजा खबर

20 दिसंबर से सभी जिलों में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

प्रथम चरण में सदस्यता समिति का गठन

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार जी की अध्यक्षता में बिहार प्रदेश संगठन को और अधिक सशक्त एवं मजबूत करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन 12, एम. स्टैंड रोड, पटना स्थित कार्यालय में किया गया।

बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ राज्यभर में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। निर्णय लिया गया कि 20 दिसंबर 2025 से जिला कार्यकर्ता सम्मेलनों की शुरुआत की जाएगी तथा प्रथम चरण में सदस्यता समिति का गठन किया जाएगा।

इस प्रथम चरण के लिए चार जिलों को चिन्हित किया गया है, जिनमें—
बक्सर, अरवल, भोजपुर एवं कैमूर जिले शामिल हैं।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार जी द्वारा संगठनात्मक कार्यों के संचालन हेतु चार सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
प्रदेश प्रधान महासचिव अविनाश कुमार,
मुख्य प्रवक्ता विजय यादव,
रविन्द्र शास्त्री, गीता पासवान, रघुवीर राकेश यादव,
अनिल रजक, रामविलास प्रसाद, मुकेश चंद्र,
इरफान-उल-हक, रामनिवास, श्रवण कुमार, शुभम कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता।

प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!