प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सॉलिड एंड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के क्रियान्वयन व अन्य कार्यों पर सहमति हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई संपन्न..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला जल एवम स्वच्छता समिति की बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई। विभागीय निर्देश के आलोक में किए जाने वाले कार्यों, प्रस्ताव पर समिति का अनुमोदन प्राप्त किया गया। मुख्य रूप से सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु ग्राम पंचायत का चयन, ऐतद संबंधित मानक डीपीआर तैयार करवाना, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, ग्रे वाटर मैनेजमेंट, सामुदायिक स्वच्छता, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत कार्य, स्वच्छ गांव हमारा गौरव अभियान संचालन, आईएचएचएल अंतर्गत पूर्ण हुए शौचालय में रेट्रोफिटिंग हेतु सर्वे करवाने, पंचायतवार ओडीइपी तैयार करने तथा अन्य बिंदु पर विस्तृत चर्चा हुई। इस बैठक में डीडीसी ने बताया कि ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत सभी प्रखंड से ग्राम पंचायत का चयन कर 30 ग्राम पंचायत में क्रियान्वयन हेतु ग्रामीण विकास विभाग से सूची प्राप्त है। 30 अक्टूबर तक क्रमवार 30 और अन्य पंचायत का चयन कर सॉलिड एंड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के कार्यान्वयन का डीपीआर तैयार किया जाना है। डीएम के द्वारा इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट हेतु किशनगंज प्रखण्ड,मोबाइल ट्रीटमेंट यूनिट हेतु बहादुरगंज प्रखण्ड और ग्रे वाटर मैनेजमेंट हेतु किशनगंज प्रखण्ड के चयन का प्रस्ताव पर समिति का अनुमोदन प्राप्त हुआ। इसी प्रकार, आईएचएचएल अंतर्गत 900 रेट्रिफिटिंग्स हेतु सर्वे कराए जाने, 140 सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण करवाने, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के संचालन का निर्देश प्राप्त हुआ।स्वच्छ गांव हमारा गौरव हेतु जागरूकता अभियान संचालन करने समेत अन्य बिंदु पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ। इस बैठक में डीएम के अतिरिक्त डीडीसी मनन राम, निदेशक डीआरडीए विकास कुमार, सिविल सर्जन डॉ श्रीनंदन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अमित कुमार सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!