अररिया : डीएम की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आहूत..

मार्केटिंग ऑफिसर को उनके कार्य क्षेत्र के पीडीएस दुकानों का 33% निरीक्षण करने का डीएम ने दिया निर्देश।अररिया/अब्दुल कैय्यूम, डीएम इनायत खान की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित आत्मन सभा कक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैक आहूत की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अररिया शैलेश चंद्र दिवाकर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक एसएफसी एवं सभी मार्केटिंग ऑफिसरो ने भाग लिया।बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अररिया द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन प्रतिवेदन एवं कार्य प्रगति से अवगत कराया गया। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि माह माह अक्टूबर, 2022 का अन्त्योदय अन्न योजना/पी०एच०ए योजना का 90.84% खाद्यान्न का उठाव कर 55.95% खाद्यान्न का वितरण दिनांक 05.11.2022 तक किया गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का माह अक्टूबर 2022 का अन्त्योदय अन्न योजना/पी०एच०एच० योजना का 89.92% खाद्यान्न का उठाव कर 65.38% खाद्यान्न का वितरण दिनांक 07.11.2022 तक किया गया है। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी मार्केटिंग ऑफिसर को उनके कार्य क्षेत्र के पीडीएस दुकानों का 33% निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निरीक्षण प्रभावी ढंग से तथा नियंत्रण आदेश 2016 के प्रावधानों के अनुरूप ही होनी चाहिए। जिला प्रबंधक एसएफसी को निर्देश दिया गया कि डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक एग्रीमेंट के अनुसार जीपीएस सहित लोड सेल युक्त वाहन उपलब्ध कराएंगे। जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि विभागीय मार्ग निर्देशिका के अनुसार पंजीकृत किसानों से धान की अधिप्राप्ति निर्धारित मानक के अनुसार किया जाय तथा कृषि विभाग से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करेंगे।