District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक का हुआ सफल आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को जिला कौशल समिति की बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न स्टेकहोल्डर (हितधारकों) विभागों के समस्त अधिकारियों ने भी भाग लिया, जिसमें कौशल विकास से संबंधित अनेक एजेंडों पर चर्चा हुई। विभिन्न विभागों द्वारा कौशल विकास के संबंध में अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिन पर डीएम ने सराहना की तथा उन कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने के लिये प्रोत्साहित किया। साथ ही, डीएम ने विभिन्न मंचों के माध्यम से विज्ञापन पर ध्यान देने का आदेश दिया ताकि छात्र-छात्राओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इस बैठक में विकलांगों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई।