किशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने केंद्रीय बजट का स्वागत कर दी बधाई।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण द्वारा आज केन्द्रीय बजट 2023 प्रस्तुत करते हुए देश के समग्र विकास एवं हर वर्ग के हित को देखते हुए कई अहम घोषणाएं की गई है। बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने अमृतकाल के इस बजट का स्वागत कर कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को रेखांकित करता है। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत 15 लाख रुपये तक की सीमा को बढ़ा कर 30 लाख रुपये किया गया है। मासिक आय खाता स्कीम के तहत भी मौजूदा 4.5 लाख रुपये की सीमा को बढ़ा कर 9 लाख रुपये किया जा रहा है। ये बजट समाज के हर वर्ग को राहत देने वाला है। विशेषकर मध्यम वर्ग को आयकर में राहत दी गई है जो टैक्स स्लैब बनाया गया है वो राहत देने वाला है। अमृत काल के इस ऐतिहासिक बजट पर प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री का आभार प्रकट किया है।

Related Articles

Back to top button