किशनगंज : रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने पहुंचे जिले के अधिकारी, 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, के द्वारा सदर अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का किया आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, अमृत महोत्सव’ के मौके पर शनिवार को आम लोगों को रक्त दान के लिए प्रेरित करने और रक्तदान के रूप में समाज में फैली भ्रांति को दूर करने के लिये इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, किशनगंज के द्वारा सदर अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सह अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डॉ आदित्य प्रकाश और एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक सह चैयरमेन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर मेगा ब्लड शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह मानवता के लिए की गई बहुत अच्छी पहल है। रक्त देने से शरीर मे खून की कमी या किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है।
उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन अनमोल है, रक्तदान करने से किसी व्यक्ति की जिंदगी बचाने में मदद मिलती है। रक्त की कमी से किसी की जान न जाए, इसलिए जब भी जरुरत हो हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। एमजीएम मेडिकल कॉलेज निदेशक सह चैयरमेन इंडियन रेडक्रॉस डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने बताया कि दर्जनों सदस्यों ने रक्तदान कर देश को स्वतंत्र करानेवाले वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया। रक्तदान से संग्रहित रक्त को जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही, खून की कमी से कई बीमारियां होती है, इस हेतु रक्तदान कर लोगों को खून की कमी से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है।
कहा कि रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों की सहायता कर मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में सभी को अपनी सहभागिता निभाना चाहिए। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए रक्तदान से बेहतर कोई सेवा नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग रक्तदान के लिए आगे आएं।
कोरोना की आगामी तीसरी लहर को रोकने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। टीकाकरण जरूर करवाएं। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर चलचित्र पर पुष्प अर्पित किया। इस कार्यक्रम में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, जैन युवा मंडल और गायत्री परिवार के सदस्यों ने बढ़चढ़ भाग लिया शिविर में 75 यूनिट रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ नंदन, डॉ उर्मिला, डीपीएम मुनाज़िम आलम, सौरभ कुमार, मनीष जैन, विशाल जैन, कृष्णानंद चौधरी, रूपेश झा, पद्मा भारतीय, सौर्य वर्धन, दीक्षा जैन, सोनिया काला, नुसरत झा कुलदीप, सैयद मोबिद हुसैन, निधि प्रिया वृजिता कौर राय ,विकास दफ्तरी सुमित साह ,श्याम शर्मा आदि युवाओं ने बढ़चढ़ भाग लिया।