प्रमुख खबरें

*अग्नि पीड़ितों के बीच पहुंचे जिला पदाधिकारी।*

*जख्मों पर लगाया सहानुभूति का मरहम।

*53 प्रभावित परिवारों को सौंपा अनुग्रह अनुदान की राशि का चेक।

रवि रंजन मिश्र/प्रभावितों का सर्वेक्षण कर प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने का निर्देश।*

बेतिया। जिला पदाधिकारी आज बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत पड़री गाँव पहुँच अग्निकांड से पीड़ित परिवारों से मिले। पीड़ित परिवारों के जख्मों पर सहानुभूति का मरहम लगाया और सांत्वना दिया कि सरकार द्वारा देय सभी सहायता जल्द से जल्द आप सभी को उपलब्ध कराई जाएगी।

इस दौरान जिलाधिकारी ने 53 पीड़ित परिवारों को अनुग्रह अनुदान योजना के तहत 12-12 हजार रुपये की राशि चेक के माध्यम से सौंपा। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सर्वेक्षण कराकर सभी पीड़ितों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने की कार्रवाई करें।

ज्ञातव्य हो कि विगत दिनों उक्त स्थल पर अगलगी की घटना में 53 परिवारों का घर नष्ट हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी ने तुरंत एक्शन लिया और एडीएम आपदा प्रबंधन सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा। आग पर काबू पाने के उपरांत पीड़ितों के बीच प्लास्टिक शीट्स, सूखा राशन का वितरण किया गया। इसके साथ ही सामुदायिक किचेन का संचालन भी कराया गया ताकि पीड़ितों को राहत पहुंचाई जा सके।

इस अवसर पर माननीय विधायक, श्री राम सिंह, माननीय विधान पार्षद, श्री भीष्म सहनी, अपर समाहर्ता, आपदा, श्री कुमार रविंद्र, अनुमंडल पदाधिकारी, श्री गौरव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!