ताजा खबर

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज अंचल कार्यालय, फतुहा का निरीक्षण किया गया।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/निरीक्षण के समय अंचल के राजस्व कर्मचारी श्री रितेश कुमार अनुपस्थित पाए गए। अंचल अधिकारी, फतुहा द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि राजस्व कर्मचारी श्री रितेश कुमार दिनांक 16.07.2024 को कार्यालय में योगदान करने के बाद से लगभग दो महीने से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। उनके द्वारा कार्यालय को किसी भी प्रकार की सूचना भी नहीं दी गई है।जिलाधिकारी ने इन आरोपों के कारण राजस्व कर्मचारी श्री रितेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही जिला स्थापना उप समाहर्ता, पटना को उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश दिया गया। मो. साहिद हुसैन, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, फतुहा अंचल जो भूमि सुधार उप समाहर्ता, पटना सिटी के कार्यालय में प्रतिनियुक्त हैं, को अविलम्ब विरमित करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया।

समीक्षा में पाया गया कि दाखिल खारिज के 41,897 मामलों में से 38,925 आवेदनों को निष्पादित कर दिया गया है। निष्पादन का प्रतिशत 92.91 है। जिलाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी, फतुहा को दाखिल-खारिज के शेष 2,972 तथा परिमार्जन के 712 लंबित मामलों को निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत निष्पादित करने का निदेश दिया गया। साथ ही मापीवाद के 29 लंबित मामलों को भी शीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया गया। एलपीसी के 699 प्राप्त मामलों में से 698 निष्पादित है। शेष एक मामले को भी नियमानुसार अविलंब निष्पादित करने का निदेश दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!