किशनगंज : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा हसनपुर में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में रविवार को आंगनबाड़ी केंद्र हसनपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस विधिक जागरूकता शिविर में रजनीश रंजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के अतिरिक्त पैनल अधिवक्ता रचना कुमारी, पारा विधिक स्वयं सेवक दिव्या बासकी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी भी उपस्थित थे।विधिक स्वयं सेवक दिव्या बासकी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी भी उपस्थित थे। शिविर में सचिव रजनीश रंजन ने नालसा की विभिन्न योजना, बिहार पीड़ित प्रतिकर योजना, आदिवासियों के विधिक अधिकार, संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकार एवं मूल कर्तव्य तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में लोगों को जानकारी दी। शिविर में उपस्थित लोगों ने सचिव के समक्ष अपनी अपनी विधिक समस्याओं को रखा इस पर सचिव ने संबंधित व्यक्तियों को उचित सलाह दिया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली विधिक सेवा के संदर्भ में पर्चे भी बांटे
गए।