विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सभी प्रखंड पालकों के साथ जिला की बैठक आयोजित की गई – दामोदर मिश्र

केवल सच पलामू
मेदनीनगर – विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के जिला कार्यालय मैं रविवार को सभी प्रखंडों में समिति के विस्तार को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री दामोदर मिश्रा ने की । उक्त बैठक में पलामू जिले के सभी प्रखंड पालकों ने भाग लिया एवं समिति विस्तार को लेकर सभी प्रखंडों ने की तैयारी की समीक्षा रिपोर्ट जिला मंत्री दामोदर मिश्रा को दी । जिला बैठक में मुख्य रूप से जिला मंत्री दामोदर मिश्र विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार पाठक विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री अमित तिवारी बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप कुमार दास, जिला मठ मंदिर प्रमुख संजय प्रजापति, जिला गोरक्षा प्रमुख राकेश सिंह, जिला समरसता प्रमुख पप्पू लाठ, नगर संयोजक विवेक चौबे, रंजन, संदीप गुप्ता अमलेश शक्ति सूरज धर्मेंद्र संतु शशि भूषण मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।