पटना एयरपोर्ट परिसर में कल दिनांक 15.10.2025 को संध्या में दो गुटों के बीच मार-पीट की घटना पर जिलाधिकारी, पटना ने कड़ी कार्रवाई की

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ जिलाधिकारी, पटना ने कड़ी कार्रवाई की है। आज उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के साथ हवाई अड्डा का दौरा किया तथा सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट टर्मिनल के पास मार-पीट की घटना काफी गंभीर घटना है। एयरपोर्ट पर ऐसा नहीं होना चाहिए। इससे छवि ख़राब होती है। इस मामले में स्थानीय थाना में भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है। उन्होंने कहा कि पटना एयरपोर्ट सार्वजनिक परिवहन का एक महत्वपूर्ण स्थल है। इस क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए योजना बनाई गयी है। निर्धारित मानकों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी से समन्वय रखा जा रहा है। उनके अनुरोध पर अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति की गई है। एक ट्रैफिक सब-इन्सपेक्टर एवं तीन सिपाही को पार्किंग के पास तैनात किया गया है। मल्टी-लेवल कार पार्किंग में गाड़ियों के पार्किंग की सुविधा है। सारी गाड़ियाँ जो पार्किंग में लगती हैं वे वहीं पर रूक जाएगी। गाड़ियाँ पार्किंग से एक-एक कर निकाली जाएगी। एयरपोर्ट के सामने की कोरिडोर में गाड़ियाँ नहीं रूकेंगी। गाड़ियों के लिए जो निर्धारित स्थान है उसी में सभी गाड़ी रहेगी। अनावश्यक तौर पर लोगों का इस परिसर में प्रवेश सख्ती से रोका जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट परिसर में ऐसी घटनाओं से राज्य की छवि खराब होती है। ऐसी घटनाओं को करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध विधि-सम्मत सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी।