जिलाधिकारी, पटना द्वारा छठ महापर्व की तैयारियों की नियमित समीक्षा की।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/उन्होंने पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं अनुमण्डल पदाधिकारी, पटना सदर, दानापुर तथा पटना सिटी को जेपी गंगापथ पर सुदृढ़ यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। साथ ही, जिला प्रशासन द्वारा *दीघा-जेपी गंगापथ -कलेक्ट्रेट-महेंद्रू के आसपास के घाटों का प्रयोग करने वाले छठव्रतियों तथा श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिकोण से एडवायजरी* जारी की गयी है।
(1) छठव्रती एवं श्रद्धालु जेपी गंगा पथ के नीचे अवस्थित अंडरपास का अधिक-से-अधिक उपयोग करें:-
जिला प्रशासन द्वारा आम जनता को सलाह दी गयी है कि मुख्य तौर पर (अशोक राजपथ को जेपी गंगा पथ से कनेक्ट करने वाले जेपी गंगा पथ के नीचे अवस्थित) अंडरपास के द्वारा छठ घाटों की ओर आवागमन करें। सभी अंडरपास से आने-जाने की सुचारू व्यवस्था की गयी है। यह पर्याप्त चौड़ा भी है। इससे सीधे छठ घाटों तक पहुँचा जा सकता है जहाँ यथासंभव नज़दीक में ही पार्किंग की अच्छी सुविधा रहेगी। छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को पैदल भी कम चलना पड़ेगा।
==========================
(2) अंडरपास का उपयोग नहीं करने वालों को अपेक्षाकृत पैदल अधिक चलना पड़ेगा:-
अटल पथ से जेपी गंगा पथ की ओर वाहन से आने वाले लोगों को पार्किंग स्थल से घाट की ओर जाने में पैदल अधिक चलना पड़ेगा। छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा तथा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इनके वाहन की भी उचित स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी परंतु अंडरपास का प्रयोग करने वालों की तुलना में इन्हें अपेक्षाकृत पैदल अधिक दूरी तय करना पड़ेगा।
==========================
(3) गेट नं. 93/88/83 घाट, पाटलि पथ के ऊपर जेपी सेतु छोर दक्षिणी लेन, रामजीचक आरओबी उपर (जेपी सेतु छोर), जेपी सेतु के नीचे पाया नं. 1 एवं 2 के बीच तथा गांधी मैदान में पार्किंग रहेगा।
=========================
==========================
जिला प्रशासन, पटना द्वारा छठ महापर्व, 2025 के अवसर पर छठव्रतियों, श्रद्धालुओं एवं आम लोगों की सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिकोण से पटना शहर में सुगम यातायात हेतु नागरिक प्रक्षेत्र में विस्तृत यातायात-प्रबंधन योजना जारी की गई है। सभी हितधारकों से अपील है कि कृपया इसका अनुपालन करें। आवश्यकता पड़ने पर किसी भी तरह की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810 / 2219234) एवं डायल 112 पर दी जा सकती है।
==========================



