जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा गाँधी मैदान, पटना एवं आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया तथा रावण-वध की तैयारियों का जायजा लिया गया।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ उन्होंने पदाधिकारियों को अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात एवं सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप त्रुटिरहित तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि 128 सीसीटीवी कैमरों, 13 वाच टावरों, 1 अस्थायी कंट्रोल रूम, 1 अस्थायी थाना एवं 24×7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234) से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इंटिग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) से अनुश्रवण किया जाएगा। सभी प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे।वाच टावरों पर पुलिस एवं सिविल डिफेंस के कर्मी तथा मुख्य गेट्स पर एसडीआरएफ की टीम प्रतिनियुक्त रहेगा।
जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण गाँधी मैदान का निरीक्षण किया गया। गेट नंबर 1 से 13 तक पूरे मैदान की स्थिति का मुआयना किया गया। स्लैब, वाकवे, पाथवे, वॉच टावर, हाई मास्ट लाइट्स, पार्किंग लाइट सहित हर छोटे-बड़े संरचनाओं का अवलोकन किया गया तथा विभिन्न विभागों एवं एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। एक-एक गेट की क्रियाशीलता देखी गयी।
विदित हो कि अभी गाँधी मैदान में रामलीला महोत्सव चल रहा है जो 3 अक्टूबर तक चलेगा। 2 अक्टूबर को यहाँ वृहद स्तर पर रावण-वध कार्यक्रम का आयोजन होगा। श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में 25 सितम्बर से 28 सितम्बर तक दशहरा महोत्सव आयोजित होगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को इन कार्यक्रमों के लिए मानकों के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। मौसम में बदलाव को भी ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के समय उप विकास आयुक्त, पटना श्री समीर सौरभ, अपर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर, अपर जिला दंडाधिकारी आपदा प्रबंधन, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम, अपर जिला दंडाधिकारी नगर व्यवस्था, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारीगण, नगर कार्यपालक पदाधिकारीगण एवं अन्य भी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि पर्व-त्योहार के दौरान गाँधी मैदान एवं आस-पास हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। गाँधी मैदान, पटना में रामलीला महोत्सव तथा रावण-वध कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। चार-दिवसीय दशहरा महोत्सव का आयोजन श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में होगा। इन आयोजनों के अवसर पर काफी बड़ी संख्या में भीड़ होने की संभावना है। इस सब के मद्देनजर पदाधिकारियों को भीड़ प्रबंधन, यातायात प्रबंधन तथा विधि-व्यवस्था संधारण के लिए निर्धारित एसओपी के अनुसार त्रुटिहीन तैयारी सुनिश्चित रखने का निदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने गाँधी मैदान से सटे मेट्रो कार्य को देखते हुए भीड़ नियंत्रण एवं यातायात हेतु विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो के अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट तथा नगर पुलिस उपाधीक्षक आपस में समन्वय कर गाँधी मैदान एवं आस-पास दर्शकों के आवागमन को सुगम रखें। जेपी गंगा पथ, अशोक राजपथ, एक्जीबिशन रोड एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को गाँधी मैदान की बाउंड्री के बाहर फुटपाथ एवं सड़क को बेहतर रखने का निदेश दिया गया है। नगर निगम के अधिकारियों को नालों के ऊपर क्षतिग्रस्त स्लैब की मरम्मति करने का निदेश दिया गया है। भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं को गाँधी मैदान के बाउंड्री का सुदृढ़ीकरण एवं बाउंड्री के अंदर पाथवे को सुगम रखने का निदेश दिया गया है ताकि लोगों को मैदान में आने-जाने में कोई समस्या न हो। अधिकारियों को पूरे मैदान का समतलीकरण सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है ताकि दुर्घटना की कोई संभावना न रहे। भवन कार्यपालक अभियंता को सभी गेट का ग्रिसिंग सुनिश्चित करने तथा हरएक द्वार को मजबूत एवं सुदृढ़ रखने का निदेश दिया गया ताकि लोगों का प्रवेश एवं निकास निर्बाध एवं सुगम हो। उन्होंने कहा कि रावण वध के दौरान सभी द्वार खुला रहना चाहिए तथा मैदान खाली होने के उपरांत ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति स्थान से प्रस्थान करेंगे।
==========================
विदित हो कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के सहयोग से श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति, आयुक्त कार्यालय, पटना प्रमंडल, पटना द्वारा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में 4-दिवसीय दशहरा महोत्सव, 2025 (25-28 सितम्बर) एवं गाँधी मैदान, पटना में 12-दिवसीय रामलीला महोत्सव (22 सितम्बर-3 अक्टूबर) का आयोजन किया जा रहा है। दो संस्थाओं- श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट, पटना एवं स्पिक मैके (SPIC MACAY)-द्वारा सहभागिता की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर महोत्सव का सफल आयोजन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में 4-दिवसीय दशहरा महोत्सव, 2025 का भव्य आयोजन होगा। साथ ही गाँधी मैदान, पटना में 12-दिवसीय रामलीला महोत्सव आयोजित हो रहा है। दशहरा एवं रामलीला महोत्सव, 2025 में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। देश-विदेश के नामी-गिरामी कलाकारों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। प्रख्यात गायक एवं गायिका भाग ले रहे हैं।
श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट, पटना द्वारा गाँधी मैदान, पटना में 22 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति, आयुक्त कार्यालय, पटना प्रमंडल, पटना द्वारा 25 सितम्बर को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में आयोजित दशहरा महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
स्पिक मैके (SPIC MACAY) द्वारा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में 26 से 28 सितम्बर तक दशहरा महोत्सव में सुप्रसिद्ध गायकों द्वारा शास्त्रीय संगीत, भजन, नृत्य, बाँसुरी एवं वायलिन जुगलबंदी, मोहन वीणा इत्यादि की प्रस्तुति दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को रामलीला महोत्सव, दशहरा महोत्सव तथा रावण वध कार्यक्रमों के अवसर पर सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया।
========================
ज़िलाधिकारी ने कहा कि रावण वध कार्यक्रम देखने के लिए काफी बड़ी संख्या में लोग आते हैं, जिसमें बुजुर्ग, युवा, महिला एवं बच्चे भी शामिल होते हैं। उन्होंने सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी पदाधिकारियों को सक्रिय रहने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण, बैरिकेडिंग, विद्युत आपूर्ति, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था सहित सभी निकास द्वार, वाच टावर एवं अन्य संरचनाओं का प्रबंधन मानकों के अनुरूप रहनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि रावण वध कार्यक्रम के लिए विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से पूरे गाँधी मैदान को चार सेक्टर एवं आवश्यकतानुसार सब-सेक्टर में विभाजित कर अपर जिला दंडाधिकारियों एवं पुलिस उपाधीक्षकों के वरीय प्रभार में सभी तैयारी तेजी से की जा रही है। गाँधी मैदान एवं कारगिल स्मृति चौक में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न स्थानों पर दण्डाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। महिला बल, लाठी बल एवं अन्य पुलिस बल को भी ड्यूटी पर लगाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने नगर पुलिस अधीक्षक मध्य, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था को निदेश दिया कि भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था संधारण, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य सभी बिन्दुओं पर कार्यक्रम से पूर्व मॉकड्रिल करें। जिला नियंत्रण कक्ष एसडीआरएफ सेे समन्वय कर सभी सम्बद्ध विभागों को शामिल करते हुए विधिवत रूप से मॉकड्रिल का आयोजन किया जाए। सिविल सर्जन आकस्मिक मेडिकल प्लान का निर्धारण कर इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएँ। सभी महत्वपूर्ण अस्पतालों के अधीक्षकों से सुदृढ़ समन्वय स्थापित कर आकस्मिकता की स्थिति में प्रभावी प्रबंधन कायम रखने की स्थिति सुनिश्चित करें।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि पूरे गाँधी मैदान में निर्धारित मानकों के अनुसार सम्पूर्ण तैयारी की जा रही है। सीसीटीवी के माध्यम से सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गाँधी मैदान परिसर में तथा आस-पास समुचित संख्या में कैमरा संस्थापित किया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संस्थापित 128 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। ये फिक्स्ड बुलेट, पीटीजेड एवं एनालिटिक कैमरा है। 128 कैमरा में 61 फिक्स्ड कैमरा, 22 पैन टिल्ट जूम (पीटीजेड) कैमरा तथा 45 एनालिटिक कैमरा है। इसमें गाँधी मैदान के चारों तरफ 49 कैमरा तथा गाँधी मैदान के अंदर 79 कैमरा क्रियाशील है। इंटिग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) से गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। 34 प्रकाश मीनारों से 136 एलईडी मेटल लाईट, 229 पोल लाईट एवं 15 हाईमास्ट लाईट के द्वारा गाँधी मैदान एवं उसके चारों ओर प्रकाश की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। पाथवे लाईट की भी बेहतर व्यवस्था रहेगी। गाँधी मैदान में कुल 15 हाईमास्ट लाईट, 56 डेकोरेटिव लाईट, 98 पोल लाईट तथा गाँधी मूर्ति के पास 28 पार्क लाईट क्रियाशील है। गाँधी मैदान के चारों तरफ पटना नगर निगम द्वारा अधिष्ठापित 131 पोल लाईट भी क्रियाशील है। प्रकाश की सुदृढ़ व्यवस्था हेतु प्रकाश मीनारों, हाईमास्ट लाईट के स्थलों पर अभियंताओं एवं तकनीशियनों की प्रतिनियुक्ति रखने का निदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने आयोजन स्थल के आस-पास बिजली के तार को सुव्यवस्थित करने का निदेश दिया। उन्होंने पेसू, भवन निर्माण एवं नगर निगम के बीच समन्वय कर प्रकाश की सुदृढ व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निदेश दिया।
जिलाधिकारी ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पूरे गाँधी मैदान का समतलीकरण सुनिश्चित करने का निदेश दिया ताकि लोगों के चलने में किसी भी तरह की कोई समस्या न हो। उन्होंने अधिकारियों को घास की कटाई, पेड़ों की छटाई एवं गड्ढ़ो की भराई सुनिश्चित करने का निदेश दिया। बैरिकेडिंग, पंडाल एवं मंच भी ठोस रहना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि रावण वध कार्यक्रम के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा हेतु अचूक व्यवस्था रहेगी। भीड़ पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखा जाएगा। गाँधी मैदान के सभी प्रवेश द्वारों एवं परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरा के द्वारा निगरानी रखी जाएगी। जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 क्रियाशील रहेगा। इसके दूरभाष संख्या 0612-2219810/ 2219234 पर किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई भी संदेहास्पद सूचना दी जा सकती है। जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि गाँधी मैदान में अस्थायी कंट्रोल रूम के द्वारा गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। अस्थायी थाना भी क्रियाशील रहेगा। 13 वाच टावरों से भी भीड़ पर निगरानी रखी जाएगी। वाच टावरों पर पुलिस एवं सिविल डिफेंस के कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे। मुख्य गेट पर एसडीआरएफ की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि रावण वध कार्यक्रम के अवसर पर शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था रहेगी। आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये अग्निशामक दस्ता की व्यवस्था रहेगी। यातायात प्रबंधन हेतु समुचित व्यवस्था पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा की जाएगी। ट्रैफिक प्लान से संबंधित सूचना अखबारों के माध्यम से आम जनता को दी जाएगी ताकि लोग समारोह के समय वैकल्पिक मार्ग का चुनाव कर सके। वाहन पार्किंग की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा की जाएगी।