ब्रेकिंग न्यूज़

मोकामा अंचल अंतर्गत मरांची गांव के कसहा दियारा में एनटीपीसी बरौनी के ऐश डाइक निर्माण हेतु जिलाधिकारी पटना एवं जिलाधिकारी बेगूसराय ने संयुक्त रुप से स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद विदित हो की ऐश डाइक के निर्माण हेतु 290 एकड जमीन 2011ई से दी हुई है। यह असर्वेक्षित सरकारी भूमि थी। जमीन पटना जिला का है एवं दावा करने वाले बेगूसराय जिला के हैं। यद्यपि कुछ व्यक्ति द्वारा जमीन की जमाबंदी कर क्रय विक्रय किया गया है। सरकारी स्तर पर जमाबंदी रद्द की जा चुकी है । तदनुसार जिलाधिकारी ने जमीन पर एनटीपीसी का कब्जा दिलाने तथा 20 अप्रैल से काम शुरू करने का निर्देश दिया।

इस क्रम में पंडारक प्रखंड अंतर्गत सोहनौरा गांव में एनटीपीसी बाढ़ के स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण हेतु भू अर्जन की प्रक्रिया में आ रही समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया तथा रैयतों से विमर्श किया। भू अर्जन की समस्या का निदान करते हुए अर्जित भूमि का भुगतान करने तथा15 दिनों के अंदर काम शुरू करने का निर्देश दिया।

गंगा उदवह योजना के तहत मोकामा एवं घोसवरी अंचल में 30 एकड़ जमीन के भू अर्जन की कार्रवाई शीघ्र पूरा कराने तथा कार्य की प्रगति का जायजा लेने जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने रैयती जमीन का आपात प्रक्रिया के तहत अर्जन करने तथा 1 माह के अंदर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही कार्य जारी रखने का निर्देश दिया।

बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत हाजीपुर इंग्लिश मौजा में 7 एकड़ चिन्हित भूमि पर पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण होना है। इसके लिए भी जिलाधिकारी पटना ने स्थलीय निरीक्षण कर भू अर्जन की प्रक्रिया 15 दिनों के अंदर शुरू करने का निर्देश दिया।

इस क्रम में जिलाधिकारी ने मरांची हाई स्कूल के भवन एवं चहारदीवारी के निर्माण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़, अंचलाधिकारी ,थाना प्रभारी के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ को संबंधित पक्षों के साथ बैठक कर 2 सप्ताह में कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!