ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मसौढ़ी अनुमंडल के पुनपुन नदी एवं धनरूआ प्रखंड के दर्धा नदी के तटबंध एवं बैराज का निरीक्षण किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –सर्वप्रथम पुनपुन प्रखंड अंतर्गत तारणपुर गांव स्थित पुनपुन नदी के तटबंध का निरीक्षण किया गया तथा वहां पर तटबंध के सुदृढ़ीकरण के लिए संचालित कार्यों का जायजा लिया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने धनरूआ प्रखंड अंतर्गत दरधा नदी पर रामपुर- लवायच के बैराज का भी निरीक्षण किया गया। उसके बाद जिलाधिकारी ने दरधा नदी मैं सतपरसा के पास तटबंध का भी अवलोकन किया तथा सुदृढ़ीकरण के लिए संचालित कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के साथ जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी तथा कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!