ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

जिला पदाधिकारी ने की प्राइवेट डाक्टरों के साथ कोविड 19 से बचाव को लेकर समीक्षा।।….

भोजपुर गुड्डू कुमार सिंह जिला पदाधिकारी भोजपुर द्वारा कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिले के प्राइवेट चिकित्सकों के साथ समीक्षा बैठक की गई।बैठक मे कोरोना से बचाव को लेकर कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिये गये।सर्वसम्मति से प्राइवेट चिकित्सकों के द्वारा कोरोना महामारी के रोकथाम एवं बचाव हेतु बढ चढ़कर भाग लेने हेतु अस्वस्त किया गया प्राइवेट क्लीनिक में रिपीट एंटी जोन ऐप से कोविड-19 की जांच करने हेतु आईसीएमआर के पोर्टल पर आवेदन कर स्वीकृति लेने के संबंध में सभी चिकित्सकों को अवगत कराया गया जिस पर सभी चिकित्सकों द्वारा सहमति व्यक्त की गई। प्राइवेट क्लीनिक में 20% बेड कोरोना मरीज के इलाज हेतु स्वेच्छा से देने का आश्वासन कुछ प्राइवेट चिकित्सकों द्वारा दिया गया।अन्य चिकित्सकों से भी विचार करने का अनुरोध किया गया। जिले के संचालित नर्सिंग होम के प्राइवेट चिकित्सकों को भी कोविड-19 के इलाज हेतु तैयारी हालात में रहने का निर्देश दिया गया। प्राइवेट चिकित्सकों के द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि सरकारी व्यवस्था के अतिरिक्त उनके द्वारा भी प्रातः 9:00 बजे से संध्या 6:00 तक विभिन्न विभाग के चिकित्सकों द्वारा आमजन को टेलीफोन दूरभाष के माध्यम से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगे।सिविल सर्जन भोजपुर को उक्त के संबंध में कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!