ब्रेकिंग न्यूज़

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने विद्यालयों में नामांकन अभियान के सफल एवं सुचारु आयोजन सुनिश्चित कराने हेतु शिक्षा विभाग आईसीडीएस एवं जीविका के अधिकारियों के साथ हिंदी भवन सभागार में बैठक की तथा संबंधित अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर 8 मार्च से 20 मार्च तक बच्चों के नामांकन हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद विदित हो कि शैक्षणिक सत्र 2021- 22 में कक्षा 1 से 8 एवं कक्षा 9 के नामांकन का विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए रणनीतिक पहल के तहत जागरूकता अभियान चलाने तथा विद्यालयों में बच्चों के नामांकन के लिए जागरुक एवं प्रेरित करने को कहा गया है। तदनुसार 8 मार्च को सभी विद्यालयों में प्रातः 8:00 बजे प्रभात फेरी का आयोजन पोषक क्षेत्र में किया जाएगा जिसमें नामांकित बच्चे एवं शिक्षक शामिल होंगे । 9 मार्च को सभी विद्यालय में शिक्षा समिति की बैठक करने तथा विद्यालयों की साफ सफाई कर समुचित तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। प्रखंड स्तर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड प्रबंधक जीविका को आपस में तथा प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर नामांकन के विशेष अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया। 10 मार्च से विद्यालयों में नामांकन प्रारंभ हो जाएगा। नामांकन की आयु प्राप्त कर चुके सभी 6 वर्ष तक के बच्चों का कक्षा 1 में नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा । इसके लिए प्रधानाध्यापक आंगनबाड़ी सेविका से समन्वय स्थापित करेंगे। आंगनवाड़ी सेविका, जीविका दीदी एवं शिक्षा स्वयंसेवक बच्चों को विद्यालय तक लाने का सहयोग करेंगे। इसी प्रकार से शेष सभी आयु वर्ग के अनामांकित एवं छूटे बच्चे 10 मार्च से विद्यालय में नामांकित कराए जाएंगे।

प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालयों में) के कक्षा 5 तक की शिक्षा पूर्ण कर चुके सभी छात्र-छात्राओं का नजदीक के मध्य विद्यालय में नामांकन प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनिश्चित कराएंगे।
मध्य विद्यालयों (कक्षा 8 तक के विद्यालयों में) के कक्षा 8 तक की शिक्षा पूर्ण कर चुके सभी छात्र छात्राओं का पंचायत अंतर्गत सुविधानुसार नजदीक के उ.मा.वि. में शत-प्रतिशत नामांकन मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका को आपस में समन्वय स्थापित कर नामांकन के इस विशेष अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button