प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कोरोना की रोकथाम एवं बचाव हेतु कोषांग के अधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया ‌।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –    बैठक में अवगत कराया गया कि कल बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य नहीं होगा बल्कि नियमित टीकाकरण का कार्य होगा। जबकि शहरी क्षेत्र में कोविड टीकाकरण का कार्य अन्य दिनों की भांति कल भी जारी रहेगा। जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर एक -एक क्वॉरेंटाइन सेंटर की तैयारी करने तथा सेंटर पर वांछित आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्थलीय भ्रमण करने तथा आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने आरटी पीसीआर का लक्ष्य प्रतिदिन प्राप्त करने तथा रैपिड एंटीजन टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही वैक्सीनेशन की गति को कायम रखते हुए सभी सेशन साइट पर सुदृढ़ एवं सुचारू व्यवस्था रखने का निर्देश दिया है। मुंबई/ पुणे से 7 स्पेशल ट्रेन दानापुर /पटना जंक्शन आना है जिससे आने वाले यात्रियों का शत प्रतिशत टेस्टिंग किया जाना है। इस क्रम में जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम के साथ दानापुर स्टेशन का निरीक्षण किया तथा स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में जिलाधिकारी ने रेलवे के अधिकारियों से भी बातचीत की। उन्होंने स्टेशन पर टेस्टिंग की सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पूर्व से पूरी तैयारी रखने

      हिंदी भवन में बैठक करते जिलाधिकारी।

का निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिया।जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र में ऑडियो युक्त प्रचार वाहन/माइकिंग द्वारा जागरूकता अभियान जारी रखने का निर्देश दिया। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने हेतु एक -एक प्रचार वाहन का परिचालन सुनिश्चित कराने को कहा। इसका अतिरिक्त मास्क चेकिंग का सघन अभियान चलाने तथा उल्लंघन करने वालों से जुर्माने की राशि की वसूली करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना का कोई लक्षण प्रतीत होता है तो वैसी परिस्थिति में संबंधित व्यक्ति अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टेस्टिंग करायें ।स्वास्थ्य केंद्रों पर टेस्टिंग की निशुल्क व्यवस्था की गई है।45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण कराने के बारे में जागरूकता दल को अवगत कराने को कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button