ब्रेकिंग न्यूज़

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हिंदी भवन सभागार में बैठक की।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद बैठक में जिलाधिकारी ने कोरोना जांच (आरटी पीसीआर और एंटीजन टेस्ट) में तेजी से लाने के निर्देश दिए। मीठापुर बस स्टैंड, बांकीपुर बस स्टैंड, टर्मिनल पर नियमित रूप से मेडिकल टीम द्वारा कोरोना जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने होली पर्व के अवसर पर राज्य के बाहर से आ रहे लोगों की टेस्टिंग करने का निर्देश दिया है। इसके लिए पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर और दानापुर स्टेशन पर मेडिकल टीम की तैनाती कर जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त, होली त्यौहार को देखते हुए गांव में आये हुए लोगों का भी ईमेल कर डेटा तैयार किया जा रहा है। समीक्षा में पाया गया कि जिला अंतर्गत 183 सक्रिय प्रकरण है। माइक्रोइंडमेंट जोन बनाने और आपूर्ति किए जा रहे हैं। आवश्यक जानकारी प्राप्त करने या सूचना के हस्तांतर प्रदान करने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया हैं। शिविल सर्जन नियंत्रण कक्ष 0612- 2249964 जिला नियंत्रण कक्ष 0612 2219090। रायठक में उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडे,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!