ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

 जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ बापू सभागार का निरीक्षण किया तथा तैयारी का जायजा लिया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-27 फरवरी को माननीय मुख्यमंत्री बिहार का समाज सुधार अभियान का कार्यक्रम पटना एवं नालंदा जिला का बापू सभागार पटना में निर्धारित है। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ बापू सभागार का निरीक्षण किया तथा तैयारी का जायजा लिया।

इस क्रम में जिलाधिकारी ने सीटिंग प्लान/ मंच की व्यवस्था/ फोटो गैलरी की व्यवस्था/ कला जत्था का कार्यक्रम/ कोविड मानक का पालन/ यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था/ दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती / आदि कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

विदित हो कि इस कार्यक्रम में पटना एवं नालंदा जिला के 2500 जीविका दीदी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बापू सभागार में भाग लेगी।

इस कार्यक्रम के सफल एवं सुचारू आयोजन हेतु कोषांग का गठन कर अधिकारियों एवं कर्मियों की तैनाती की गई है।

जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता आपूर्ति श्री निर्मल कुमार ,विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री रंजीत कुमार ,अपर समाहर्ता सामान्य श्री विनायक मिश्रा ,अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम श्री अरुण कुमार झा, अपर समाहर्ता आपदा श्री संतोष कुमार झा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
[1:39 pm, 27/02/2022] Guddu Kewal Sach Patrakar: जमुई की मूल निवासी डॉ० नयन तारा के परिवार से माननीय विधायक जमुई सुश्री श्रेयसी सिंह से लगातार सीधे संपर्क में बनी हुई हैं।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- डॉ० नयन तारा और उनके जैसे भारत के कई पेशेवर डॉक्टर और इंजीनियर जो फिलहाल यूक्रेन और रोमानिया की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फंसे हुए हैं और मदद का इंतजार कर रहे हैं। इनमें से कइयों के परिवारजनों ने माननीय विधायक से संपर्क कर सहायता मांगी है। विधायक श्रेयसी सिंह सभी विस्थापितों से व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से संपर्क में हैं। सभी विस्थापितों की सहायता के लिए यूक्रेन और रोमानिया की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मदद पहुंचाने के लिए माननीय विधायक भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से तालमेल बैठा रही हैं और इस विषय पर लगातार अपनी नजर बनाए हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button