*जिलाधिकारी (डीएम) ने किया पंचायत राज विभाग की महत्वकांक्षी योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक*।।
रजनीश कांत झा/ जिला पदाधिकारी, नवादा रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में पंचायती राज विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी एवं सोलर स्ट्रीट लाईट के एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सोलर स्ट्रीट लाईट, पंचायत सरकार भवन, 15वीं वित्त एवं 6वीं राज्य वित्त आयोग, अनुरक्षक भुगतान, प्रतिनिधि का मानदेय, अंकेक्षण आदि विषयों पर समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन एवं भुगतान समयानुसार पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। निर्मित पंचायत सरकार भवन को क्रियाशील करने तथा निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन को तय समय से पूर्ण करने एवं पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु जगह चयन कर प्रस्ताव भेजने के लिए निदेशित किया गया।
15वीं वित्त एवं 6वीं राज्य वित्त के अन्तर्गत चल रही योजनाओ को पूर्ण कराते हुए भुगतान करने का निदेश दिया गया। निम्नलिखित पंचायतों में 15वीं वित्त का भुगतान 10 प्रतिशत से भी कम पाया गया, जिनकी सूची निम्नवत है:-
*प्रखंड मेसकौर के पंचायत सहवाजपुर (7.16 प्रतिशत), बारत (6.98 प्रतिशत), बिजु विगहा (6.10 प्रतिशत), नारदीगंज के पंचायत परमा में (5.57 प्रतिशत), पकरीबरावां के पोक्सी पंचायत (9.92 प्रतिशत) एवं कबला (1.96 प्रतिशत)*
जिला पदाधिकारी द्वारा नवादा जिला अन्तर्गत ऐसे पंचायत के प्रतिनिधि जो सरकार की योजनाओं को लागू करने में अवरोध उत्पन्न करते हैं तो उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी पंचायत स्तरीय कर्मियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक के माध्यम से सुनिश्चित करने हेतु निदेश दिया गया।