किशनगंज : शतरंज खेल में मिले हार से भी सीख मिलती है: जिलाधिकारी
यह प्रतियोगिता बोर्जेस डायग्नोस्टिक सेंटर, हसन ब्रदर्स, विजय मार्बल्स, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, स्पीड किड्स, किडजी एवं माउंट लिटेर ज़ी स्कूल, मो. कलीमुद्दीन, मो. तारिक अनवर, पदम जैन, सुनील कुमार जैन एवं रिंकी झा के सौजन्य से करवाया जा रहा है

किशनगंज,28जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ और इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा खेल भवन खगड़ा में 27 जनवरी से चल रहे अपनी 24वीं जिलास्तरीय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन का खेल मंगलवार को समाप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में डीएम-सह-संघ के पदेन अध्यक्ष विशाल राज स्वयं प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। वें स्वयं भी एक बाल खिलाड़ी के साथ खेले और कहा कि इस खेल में मिले हार से भी सीख मिलती है।
अतः सभी विद्यार्थियों को शतरंज अवश्य खेलना चाहिए।संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं कार्यक्रम के संयोजक तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि इस दिन तक कुल 20 में से 18 विभागों के प्रतियोगिता संपन्न कराये गये।
विदित हो कि यह प्रतियोगिता बोर्जेस डायग्नोस्टिक सेंटर, हसन ब्रदर्स, विजय मार्बल्स, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, स्पीड किड्स, किडजी एवं माउंट लिटेर ज़ी स्कूल, मो. कलीमुद्दीन, मो. तारिक अनवर, पदम जैन, सुनील कुमार जैन एवं रिंकी झा के सौजन्य से करवाया जा रहा है। अगले रविवार के दिन सभी वर्गों के विजेताओं सहित सारे प्रतिभागियों को भी प्रमाण-पत्र के साथ पुरस्कृत किया जाएगा।