District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

पुनर्वासन और सहायता योजनाओं को प्रभावी बनाने पर ज़ोर, जिलाधिकारी ने दी कड़ी चेतावनी

किशनगंज,30 मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाल राज ने की। बैठक का उद्देश्य जिले में बाल श्रम की रोकथाम, पुनर्वासन और उससे संबंधित योजनाओं की समीक्षा करना था।

श्रम अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट

बैठक में श्रम अधीक्षक, किशनगंज ने जिले में बाल श्रम उन्मूलन से जुड़ी अब तक की गई कार्रवाइयों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर बाल श्रमिकों की पहचान की गई है और उनके पुनर्वासन हेतु आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं।

पदाधिकारियों की कम उपस्थिति पर डीएम ने जताई नाराजगी

जिलाधिकारी राज ने बैठक में संबंधित विभागों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की और भविष्य में पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाल श्रम उन्मूलन जैसी संवेदनशील योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Cash और Non-Cash Component दोनों पर कार्य करने के निर्देश

बैठक में Cash Component के अंतर्गत पात्र बाल श्रमिकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु श्रम अधीक्षक को निर्देशित किया गया। वहीं Non-Cash Component के अंतर्गत, राज्य कार्य योजना 2016 के अनुसार सभी संबंधित विभागों को बाल श्रमिकों के समुचित पुनर्वासन हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

मानवाधिकारों की रक्षा में एक आवश्यक कदम

जिलाधिकारी ने कहा कि बाल श्रम केवल एक सामाजिक समस्या नहीं, बल्कि बचपन की संभावनाओं पर एक आघात है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाल श्रमिकों की पहचान, शिक्षा से पुनः जोड़ने, मानसिक स्वास्थ्य सहायता एवं कौशल विकास के जरिए उन्हें मुख्यधारा में लाने की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!