District Adminstrationपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : डीएम की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूण वातावरण में मनाने को लेकर जिला प्रशासन अररिया प्रतिबद्ध: जिलाधिकारी

क्षेत्र में किसी भी प्रकार की छोटी-छोटी घटनाओं को भी नजर अंदाज नहीं करें और ससमय आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें: एसपीअररिया, 04 अक्टूबर (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिलास्तरीय शांति समिति बैठक शुक्रवार को आहूत की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी, फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष सहित विभिन्न पूजा समिति के सदस्य तथा जिले के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूण वातावरण में मनाने को लेकर जिला प्रशासन अररिया प्रतिबद्ध है। इसके लिए सभी को पूरी गंभीरता के साथ अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी। सभी पूजा स्थलों एवं जुलूसों का शत-प्रतिशत लाईसेंस होना अनिवार्य है। पूजा के दौरान डीजे के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिलाधिकारी ने सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी पूजा समिति द्वारा स्वयंसेवको की प्रतिनियुक्ति करने, भीड़-भाड़ को देखते हुए प्रवेश एवं निकाश द्वारा व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष मूर्ति विसर्जन निर्धारित तिथि, समय एवं रुट पर हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित कराएंगे। संवेदनशील स्थानों की पहचान कर एहतियाती कार्रवाई करने, विसर्जन के दौरान विडयोग्राफर की प्रतिनियुक्ति, आदि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। ट्रैफिक व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित करने को भी लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस क्रम में पूजा समिति के सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी कई सुझाव दिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि दुर्गा पूजा के दौरान पूरी सतर्कता एवं सावधानी बरतें। पूजा समिति भी विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की छोटी-छोटी घटनाओं को भी नजर अंदाज नहीं करें और ससमय आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य रूप से बताया गया कि अररिया अनुमंडल में 113 तथा फारबिगसंज अनुमंडल में 112 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। दुर्गा पूजा के अवसर पर सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला नियंत्रण कक्ष-06453-222309, अररिया अनुमंडल नियंत्रण कक्ष-06453-222070 एवं फारबिसगंज अनुमंडल नियंत्रण कक्ष-06455-295202 स्थापित की जा रही है। चिकित्सा व्यवस्था के तहत सदर अस्पताल अररिया, सभी रेफरल अस्ताल एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष आकस्मिक दवाओं के साथ चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन, अररिया द्वारा की जा रही है। इसी प्रकार अग्निशाम की दस्ता दोनों अनुमंडल एवं प्रखंड मुख्यालयों में तैनात की जाएगी। सभी थाना, प्रखंड एवं दोनों अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। प्रतिमाओं को नजदीक के नदियों, तालाबों नहरों पर विसर्जित किया जायेगा, इसको लेकर भी कई नहरों एवं तालाबों में वैरिकेडिंग कराने के लिए भवन प्रमण्डल, सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया जा रहा है। इसके साथ ही नाव, गोताखोर की प्रतिनियुक्ति संवेदनशील घाटों पर नाव एवं गोताखोरों की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति की जा रही है। वहीं सामाजिक सदभाव बिगाड़ने तथा सामप्रदायिक विद्वेष पैदा करने वाले तत्वों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त, सोशल मीडिया प्लेटफार्म वाट्सअप, फेसबुक, ट्वीटर, इन्सटाग्राम पर वायरल मैसेज पर भी कड़ी निगरानी रखने तथा सामाजिक सदभाव बिगाड़ने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button