District Adminstrationझारखण्डयोजनारणनीतिराज्य

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई संपन्न, उपायुक्त ने दिए कई निर्देश

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – पलामू उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी।उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक में डीसी ने सब्सिडी क्लेम करते समय कुछ त्रुटियों के कारण अभी तक अनुदान लंबित रहने के कारणों की समीक्षा की गयी।इसी क्रम में बड़ी संख्या में सत्यापन लंबित रहने के कारण उसे शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।इसके अलावे डीसी ने वर्तमान वित्तिय वर्ष के योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया।बैठक में डीसी ने सभी बैंकों को आपसी समन्वय के साथ तकनीकी अड़चनों एवं अन्य समस्याओं को दूर कर कार्य करने का निर्देश दिया साथ ही लंबित आवेदनों निष्पादित करने एवं वैध कारणों से आवेदन वापस करने सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।मौके पर उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र,रघुवर सिंह,एलडीएम,उद्योग समन्वयक चंद्रकांत पांडेय,विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!