अररिया में विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक और प्रशिक्षण सम्पन्न
निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित चुनाव कराना सर्वोच्च प्राथमिकता : डीएम अनिल कुमार

अररिया,08सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कैय्युम, आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर तैयारियों की समीक्षा और दिशा-निर्देशों के प्रशिक्षण हेतु सोमवार को डीआरसीसी, अररिया में एक अहम बैठक एवं प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से की।इस बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। आयोजन का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संचालित करने हेतु कार्यबल को प्रशिक्षित और जागरूक करना था।
जिलाधिकारी अनिल कुमार ने सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्र का गहन भ्रमण करें, मतदान केंद्रों की स्थिति का भौतिक सत्यापन करें और किसी भी समस्या की सूचना शीघ्र संबंधित अधिकारी को दें।
उन्होंने कहा, “एक व्यवस्थित और शांतिपूर्ण चुनाव हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है, जिसमें टीम भावना और आपसी समन्वय अत्यंत आवश्यक है।”
पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर वहाँ सुरक्षा के विशेष इंतजाम सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरतने को कहा।
बैठक में मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं – पेयजल, शौचालय, बिजली एवं दिव्यांगजनों के लिए रैंप – की उपलब्धता पर भी चर्चा की गई और संबंधित विभागों को तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, तथा सभी सेक्टर व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।यह बैठक आगामी चुनाव की तैयारियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे जिले में चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहायता मिलेगी।