प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

पटना :-जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हिंदी भवन स्थित सभागार में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति एवं जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गई।।….

त्रिलोकीनाथ प्रसाद बैठक में जिलाधिकारी ने किसानों के हित में आवश्यकता के अनुरूप वांछित उर्वरक निर्धारित मूल्य पर ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। किसान को पर्याप्त मात्रा में उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु इस कार्य की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में कुल 15000 मेट्रिक टन उर्वरक की आवश्यकता है जिसके परिप्रेक्ष्य में 12000 मेट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है। विस्तृत समीक्षा के क्रम में पाया गया की 15000 मेट्रिक टन उर्वरक की आवश्यकता के परिप्रेक्ष्य में 11479 मेट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया गया है तथा 1080 मेट्रिक टन उपलब्ध है। इस प्रकार करीब 12000 मीट्रिक टन उर्वरक का स्टॉक विद्यमान है। जिले में उर्वरक की अभी कोई कमी नहीं है।

इस क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बैठक में अवगत कराया गया है कि वर्ष 2020 में कुल 38 छापेमारी की गई है तथा इन सभी 38 से स्पष्टीकरण किया गया है। तदनुसार 20 को निलंबित किया गया तथा 11 की अनुज्ञप्ति रद्द की गई है तथा सभी 11 पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जिले में उर्वरक के 41 थोक विक्रेता 827 खुदरा विक्रेता 650 बीज विक्रेता एवं 217 कीटनाशी विक्रेता हैं।

जिलाधिकारी ने उर्वरक की कालाबाजारी को रोकने तथा पर्याप्त मात्रा में उचित मूल्य पर किसानों को ससमय उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर से छापेमारी कर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में अवगत कराया गया कि जिला की भांति सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय उर्वरक अनुश्रवण समिति गठित है। उन्होंने सभी प्रखंडों में बैठक कराने तथा रिपोर्ट प्राप्त कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। स्थानीय स्तर पर प्राप्त शिकायत के निवारण हेतु प्रखंड कृषि पदाधिकारी भी छापेमारी कर सकते हैं। उर्वरक की सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति को भी सक्रिय एवं तत्पर करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने आगामी बैठक में प्रगतिशील किसानों को भी शामिल करने का निर्देश दिया ताकि किसानों से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त हो सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडेय ,बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री अनिरूद्ध यादव, दानापुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री रीतलाल यादव, कई थोक विक्रेता जिला कृषि पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इसके अतिरिक्त जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में अवगत कराया गया कि रबी आच्छादन के तहत गेहूं की उपलब्धि 93% मक्का का 40%चना का 100% तथा मसूर का 100% आच्छादन है।

फसल अवशेष प्रबंधन के तहत चार प्रखंडों मैं कुल 33 किसान को फसल अवशेष जलाते हुए पकड़े गए।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 158102 किसानों को लाभान्वित किया गया है।

जिलाधिकारी ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!