District Adminstrationकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : निर्वाचन को लेकर जिला इंटेलिजेंस कमेटी की बैठक सम्पन्न

डीएम विशाल राज ने दिए सख्त निर्देश — सीमावर्ती इलाकों में निगरानी और तस्करी नियंत्रण पर रहेगा विशेष फोकस

किशनगंज,11अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला इंटेलिजेंस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी–सह–जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज ने की।बैठक में पुलिस अधीक्षक, सागर कुमार विशेष शाखा, बीएसएफ, एसएसबी, सीमा शुल्क विभाग, उत्पाद विभाग, जिला खुफिया इकाई समेत विभिन्न सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान विधि-व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, सीमावर्ती क्षेत्रों की निगरानी, तस्करी नियंत्रण, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में शांति बनाए रखने तथा असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई।डीएम ने निर्देश दिया कि निर्वाचन पूर्व भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए टाउन एरिया में व्यापक डोमिनेशन अभियान चलाया जाए। नेपाल सीमा से शराब की तस्करी पर रोकथाम के लिए निगरानी को और सुदृढ़ करने तथा मतदान तिथि से एक-दो दिन पूर्व सीमाओं को पूरी तरह सील करने के निर्देश दिए गए।

नदी पार मतदान क्षेत्रों में मतदान कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सिविलियन व मोटर बोट की व्यवस्था और एसडीआरएफ सहित सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

सीजर अभियान को प्रभावी बनाने हेतु डीएम ने आर्म्स, कैश, लिक्विड और ड्रग्स से संबंधित गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने को कहा। ₹50,000 से अधिक नकद लेनदेन पर विशेष ध्यान देने और संदिग्ध मामलों में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के 13 बिंदुओं पर विशेष चेकिंग पोस्ट स्थापित किए जाएंगे और सभी एजेंसियां एक माह तक संयुक्त अभियान चलाकर शांति एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ बनाए रखेंगी।

बैठक के अंत में डीएम ने सभी अधिकारियों को विशेष सतर्कता, आपसी समन्वय और प्रभावी कार्रवाई के माध्यम से चुनाव को पूर्णतः निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!