अररिया : डीडीसी की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास निगम, द्वारा जिले में जिला हब फॉर एम्पोवेमेट ऑफ वीमेन का हुआ शुभारंभ
महिला एवं बाल विकास निगम के दिशा निर्देश के आलोक में मिशन शक्ति के सामर्थ उप-योजना के अन्तर्गत जिला हब फॉर एम्पोवेमेट ऑफ वीमेन (DHEW) योजना का कार्य जिला में दिनांक 14.08.2023 के प्रभाव से प्रारंभ किया गया है

अररिया, 14 अगस्त (के.स.)। अब्दुल कय्यूम, सोमवार को महिला एवं बाल विकास निगम, अररिया द्वारा जिले में जिला हब फॉर एम्पोवेमेट ऑफ वीमेन (DHEW) शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय स्थित परमान सभागार में उप विकास आयुक्त संजय कुमार की अध्यक्षता में की गई। महिला एवं बाल विकास निगम के दिशा निर्देश के आलोक में मिशन शक्ति के सामर्थ उप-योजना के अन्तर्गत जिला हब फॉर एम्पोवेमेट ऑफ वीमेन (DHEW) योजना का कार्य जिला में दिनांक 14.08.2023 के प्रभाव से प्रारंभ किया गया है। जिला हब फॉर एम्पोवेमेट ऑफ वीमेन (DHEW) महिलाओं को उनके सशक्तिकरण एवं विकास के लिए विभिन्न संस्थागत और योजनाबद्ध ढांचे में निदेशित मार्गदर्शन के लिए कार्य करेगी। जिसमे महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्यमिता विकास/श्रम संसाधन परामर्श, प्रशिक्षण इत्यादि शामिल है। बताया गया कि जिला हब फॉर एम्पोवेमेट ऑफ वीमेन (DHEW) मुख्य रूप से दो कर्मी क्रमशः मिशन समन्वयक श्री शोएब रूमी एवं अनुज रंजन लैगिंग विशेषज्ञ कार्यरत है। उक्त कार्यक्रम में सिविल सर्जन, अररिया, मंजुला कुमारी व्यास, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अररिया, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अररिया सोनी कुमारी, सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं वन स्टॉप सेन्टर के सभी कर्मी उपस्थित थे।