District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई संपन्न

विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा जिला स्तरों पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, ई वेस्ट मैनेजमेंट, बायो वेस्ट मैनेजमेंट, कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट मैनेजमेंट के विभिन्न अवयवों एवम अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर सुझाव एवं निर्देश दिए गए

किशनगंज, 08 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में मंगलवार को आहूत की गई। बैठक में विभाग द्वारा प्रेषित किशनगंज जिला का जिला पर्यावरण योजना का ड्राफ्ट की समीक्षा की गई। विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा जिला स्तरों पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, ई वेस्ट मैनेजमेंट, बायो वेस्ट मैनेजमेंट, कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट मैनेजमेंट के विभिन्न अवयवों एवम अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर सुझाव एवं निर्देश दिए गए। बैठक में डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण योजना पर गहन विमर्श किए गए। संयोजक सह वन प्रमंडल पदाधिकारी अररिया तथा अन्य पदाधिकारी के सुझाव और सुधारों के साथ सर्वसम्मति से जिला पर्यावरण प्लान को अनुमोदित किया गया। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी अररिया, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी किशनगंज, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन, सिविल सर्जन, खनिज विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद किशनगंज एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button