प्रमुख खबरें

जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी, पटना द्वारा आज निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में प्रगति की समीक्षा की गई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ उन्होंने कहा कि यह अभियान अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध कार्यक्रम है, जिसमें किसी भी प्रकार को शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी ईआरओ को Enumeration Form (गणना फॉर्म) वितरण, संग्रहण सहित अभियान में हरेक कार्य की प्रगति का अनुश्रवण करने के लिए एक सुदृढ़ अनुश्रवण तंत्र विकसित करने का निदेश दिया। साथ ही सभी ईआरओ को अपने–अपने कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए एक डेडिकेटेड कंट्रोल रूम स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया। सभी एईआरओ को भी अपने–अपने कार्यालयों में कंट्रोल रूम को क्रियाशील करने का निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि आज सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में बीएलओ एवं बीएलओ–पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें भारत निर्वाचन आयोग के दिशा–निदेशों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। ज़िलाधिकारी ने कहा कि आज के प्रशिक्षण कार्यशालाओं से जो बीएलओ अनुपस्थित रहे हैं उन सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। इसके लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!