अररिया : डीआरडीए सभा भवन मे जीप अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, जिला परिसद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू की अध्यक्षता में बुधवार को जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक डीआरडीए सभा भवन में आहूत की गई। बैठक में सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रम अधीक्षक, सीडीपीओ, 52 SSB के कमांडेंट, GRP रेल थाना, गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधि एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सभी कर्मी उपस्थित थे। बैठक में बिन्दुवार बालकों के संरक्षण एवं उसके विकास पर विस्तृत चर्चा की गई तथा जिला बाल सरक्षण इकाई के अन्तर्गत सभी संचालित योजना के सुचारू रूप से संचालन प्रचार-प्रसार एवं उसके जागरूकता, पर जोर देने हेतु अध्यक्ष महोदय के द्वारा सभी उपस्थित प्रतिभागियों को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त बाल विवाह, बाल श्रम एवं बाल तस्करी से जिले को निजात हेतु सभी संबंधित को मुख्य रूप से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है। तथा जिले में संचालित पर्यवेक्षण गृह में आवासित किशोरों के पठन-पाठन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से पत्राचार कर अविलम्ब शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कराने पर अध्यक्ष के द्वारा विशेष रूप से जोर दिया गया। अन्त में अध्यक्ष के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।