जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा जिला नीलाम शाखा एवं जिला राजस्व शाखा का निरीक्षण किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :- उन्होंने नीलाम पत्र वाद के निष्पादन में तेजी लाने तथा अभिलेखों का समुचित रखरखाव सुनिश्चित कराने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी को दिया। उन्होंने उपस्थिति पंजी, आगत पंजी, निर्गत पंजी, लॉग बुक, कर्म पुस्तिका, आकस्मिक पंजी, अनुक्रमिका पंजी आदि का अवलोकन किया तथा कार्य संतोषजनक पाया । उन्होंने प्रभारी पदाधिकारी को अपने स्तर से कर्मियों के बीच आवंटित कार्य की समीक्षा करने तथा अभिलेखों के संधारण एवं रखरखाव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। बिहार एवं उड़ीसा लोक मांग वसूली अधिनियम 1914 के तहत बकाया राशि की वसूली की जाती है। उन्होंने अधियाची विभाग एवं नीलाम पत्र पदाधिकारी को आपस में एक तिथि का निर्धारण कर समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित करने तथा रजिस्टर 9 एवं 10 का मिलान कर निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस प्रकार की बैठक अनुमंडल स्तर पर भी आयोजित करने को कहा। बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले व्यक्ति को नोटिस करने का निर्देश दिया। जिला में नीलाम पत्र वाद के कुल 36551 मामले विभिन्न विभागों द्वारा दायर हुए हैं जिसमें 5856 मामले जिला स्तर पर दायर हुए हैं। उन्होंने मामले का निष्पादन करने हेतु विशेष अभियान चलाने तथा मामले की समीक्षा एवं सुनवाई कर निष्पादन करने का निर्देश दिया। जिले में कुल 55 नीलाम पत्र पदाधिकारी हैं जिसमें जिला/ अनुमंडल एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारी हैं। नीलाम पत्र शाखा का पूर्व में तत्कालीन प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री के पी रमैया द्वारा नवंबर 2014 को किया गया था। नीलाम शाखा फरवरी 1988 से पृथक अस्तित्व में आया। पूर्व में यह शाखा जिला राजस्व शाखा का हिस्सा था। पटना जिला का गठन 1825 ई में किया गया। तथा 1995 ई में सात नये अंचल सृजित किए गए। राजस्व शाखा का निरीक्षण पूर्व में 21 जनवरी 2014 ईस्वी को तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ एन सरवनन द्वारा किया गया तथा 1996 ईस्वी में तत्कालीन प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री अनिल कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सैरातों का प्रबंधन समुचित रूप से करने तथा इंडेक्स रजिस्टर के अनुसार संचिका का रखरखाव सुनिश्चित कराने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी को दिया । उन्होंने दाखिल खारिज, अतिक्रमणवाद, भूमि विवाद ,आरटीआई विधानमंडल मामले तथा न्यायालय मामलों के पंजी में संधारण तथा निष्पादन का भी अवलोकन किया । निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव जिला नजारत पदाधिकारी श्री इज्तबा हुसैन, ओएसडी श्री सुभाष नारायण सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।