किशनगंज : नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में मृतक यात्री के परिजनों से मिला जिला प्रसाशन की टीम
रघुनाथपुर ट्रेन हादसा के लिए आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार के टोल फ्री नंबर 1070, 0612 2294204/205 के अतिरिक्त घटना स्थल से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जो निम्न प्रकार है: +91 87094 88810, +91 84095 96216, +91 70044 18296, +91 94731 91872 +91 6207926833

किशनगंज, 12 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, रघुनाथपुर में 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में मृतक यात्री में एक किशनगंज जिला के निवासी की पहचान होने पर पीड़ित परिवार से गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम संपर्क कर आवश्यक मदद कर रही हैं। यात्री मृतक अबू जैद, मो० जफरूल आलम सपटिया बिशनपुर निवासी है। जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए पीड़ित को हर संभव सरकारी सहायता शीघ्र प्रदान करने की बात कही है। रात्रि में हुई दुखद घटना में किशनगंज के यात्री की पहचान होते ही तड़के सुबह अंधेरे में प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन मो० जफर आलम और एसडीएम लतीफुर रहमान को पीड़ित परिवार से संपर्क स्थापित करने का निर्देश दिया गया। तत्क्षण पदाधिकारी बिशनपुर कोचाधामन के लिए रवाना हुए। मौके पर कोचाधामन बीडीओ भी पीड़ित परिवार के दुःख में उपस्थित रहे। पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मिलकर वस्तुस्थिति को जाना तथा शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया और संवेदना प्रकट कर पूरी मदद का आश्वासन दिया है।