रामनवमी को लेकर पूरी मुस्तैद है जिला प्रशासन

रिपोर्ट:- श्रीधर पाण्डेय
(भोजपुर) रामनवमी पर्व को ध्यान में रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समाहरणालय स्थित सभागार में जिला शांति समिति के सदस्यों के साथ जिला पदाधिकारी -सह- जिला दंडाधिकारी, भोजपुर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से बैठक की गई। बैठक मे शामिल शांति समिति के सदस्यों द्वारा एक-एक कर अपनी मांगों को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा गया।
जिला पदाधिकारी, भोजपुर ने शांति समिति के सदस्यों को बताया कि जिले में रामनवमी पर्व के शुभ अवसर पर हर हाल में शांति -व्यवस्था एवं विधि -व्यवस्था कायम रहेगी। अफवाह फैलाने वाले, सामाजिक सद्भाव भंग करने वाले,सामाजिक विद्वेष पैदा करने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर पुलिस के द्वारा पैनी नजर रखी जाएगी तथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस हेतु जिला पदाधिकारी-सह- जिला दंडाधिकारी, भोजपुर एवं पुलिस अधीक्षक, भोजपुर द्वारा दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति संयुक्त रूप से की जा रही है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे रामनवमी पर्व में बिना लाइसेंस के एक भी जुलूस नहीं निकलने देंगे। लाइसेंस निर्गत करने के पूर्व रूट का सत्यापन स्वयं संयुक्त रूप से करने के बाद ही अनुमंडल पदाधिकारी इसकी अनुमति देंगे। उक्त शांति व्यवस्था को बनाए रखने हेतु जिला में एक नियंत्रण कक्ष का स्थापना की जाएगी एवं जुलूस के पीछे एंबुलेंस एवं आवश्यक दवाओं की भी व्यवस्था रखी जाएगी
बैठक में नगर आयुक्त, भोजपुर,अपर समाहर्ता, भोजपुर,अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर,पीरो एवं जगदीशपुर सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ जिला शांति समिति के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।