अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : चायपत्ती तोड़ने को लेकर दो समुदाय में हुआ विवाद, SDM ने मामले को कराया शांत, दोनों पक्ष पर की गई 107 कि कार्रवाई।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के पोठिया प्रखंड के सारोगोड़ा पंचायत में चायपत्ती तोड़ने को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच 13 जुलाई को लगभग पांच एकड़ भूमि पर चाय बगान पर अपना अधिकार को लेकर दो पक्ष के लोग उलझ गए। विधि व्यवस्था की परेशानी को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, किशनगंज शाहनवाज अहमद नियाजी मौके वारदात पर पोठिया थाना पहुंचे। तपश्चात श्री नियाजी ने दोनों पक्ष के लोगों से बातचीत कर मामला को फिलहाल शांत कराया गया। आपको बताते चले कि एक पक्ष के लोग विधिसम्मत तरीके से चाय बागान खरीदने की बात कह रहे थे तो दूसरा पक्ष के द्वारा इस पर एतराज जताते हुए वैधानिक तरीके से जमीन अपने पूर्वजों द्वारा बिक्री नहीं किए जाने की बात कह रहे थे। श्री नियाजी ने बताया कि मामला 13 जुलाई को एक पक्ष द्वारा पत्ती तोड़ने के बाद दूसरे पक्ष द्वारा जताए गए एतराज के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था। यह मामला दो विशेष समुदाय के बीच होने के कारण प्रशासनिक अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की और फिर मौजूद पुलिस पदाधिकारी और स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच लिखित तौर पर एक समझौता कराया गया। आपको बताते चलें कि SDM शाहनवाज अहमद नियाजी, के नेतृत्व में बीडीओ, शशीम सौरभ मणि, सीओ निश्चल प्रेम सहित थानाध्यक्ष व पुलिस बल के साथ चाय बगान पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर जानकारी ली। साथ ही दोनों पक्षों को फिलहाल जमीन पर जाने से रोका गया और निरोधात्मक कार्रवाई के तहत दोनों पक्ष के लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई।

SDM शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि जमीन पर 144 के तहत कार्रवाई करते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि इस पर जो भी निर्णय आएगा उसे दोनों पक्ष स्वीकार करेंगे। इस दौरान श्री नियाजी के साथ बीडीओ शशीम सौरभ मणि, सीओ निश्चल प्रेम, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष आरिज एहकाम, पोठिया के प्रभारी थानाध्यक्ष शाहनवाज खां, सहित कई अन्य थाना की पुलिस और काफी संख्या में पुलिस-बल मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!