ताजा खबर

*पटना में आयोजित कार्यशाला : जिला आपदा प्रबंधन योजना और मॉडल हीट एक्शन प्लान तैयार करने में विभागों की भूमिका पर चर्चा

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/:संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) इंडिया और बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (बीएसडीएमए) ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) पटना के सहयोग से “जिला आपदा प्रबंधन योजना (डीडीएमपी) और पटना के लिए मॉडल हीट एक्शन प्लान तैयार करने में विभागों की भूमिका” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री वारिस खान, आईएएस, सचिव, बीएसडीएमए, श्री देवेंद्र प्रताप शाही, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन), डीडीएमए पटना, और श्री सतीश कुमार, एसपी (प्रशासन), पटना ने की।

इस कार्यशाला में शिक्षा, पर्यावरण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी), जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी), एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस), अग्निशमन विभाग और स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न विभागों के 25 अधिकारी, साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस विभाग के प्रतिनिधि शामिल हुए।

कार्यशाला का उद्देश्य विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था, ताकि डीडीएमपी को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके और पटना के लिए मॉडल हीट एक्शन प्लान तैयार करने की प्रक्रिया को गति मिल सके।

इस दौरान यूएनडीपी ने मॉडल हीट एक्शन प्लान और ब्लॉक-स्तरीय गतिशील जोखिम आकलन पोर्टल की प्रगति प्रस्तुत की। अधिकारियों से आग्रह किया गया कि वे अपने सुझाव और प्रतिक्रिया दें, ताकि यह व्यवस्था अधिक उपयोगी और स्थानीय जरूरतों के अनुरूप हो सके।

दोपहर के सत्र में प्रोफेसर अमृता धीमान, समन्वयक, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन डिज़ास्टर मैनेजमेंट, डीएमआई पटना ने विभागों की भूमिका पर विशेष चर्चा कराई। इसमें विभागों ने अपने अनुभव साझा किए और आपसी सहयोग बढ़ाने के उपाय सुझाए।

अपने संबोधन में श्री वारिस खान ने कहा कि आपदा प्रबंधन में सामूहिक जिम्मेदारी और विभागों के समन्वित प्रयास बेहद जरूरी हैं। श्री देवेंद्र प्रताप शाही ने जिला स्तर पर बेहतर सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया और विभागों से योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने की अपील की।

कार्यशाला का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि सभी विभाग मिलकर डीडीएमपी और मॉडल हीट एक्शन प्लान की तैयारी में सक्रिय भूमिका निभाएँगे, ताकि पटना जिला आने वाले वर्षों में हीट वेव और अन्य आपदाओं से निपटने के लिए अधिक सक्षम बन सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!