कार्यशाला में कालेजों के डाक्टरेट छात्रों और फैकल्टी सदस्यों के बीच विज्ञानी लेखन कौशल पर चर्चा
एक्सआइएसएस (XISS Ranchi) ने आइएडब्लूएस (IAWS) के सहयोग से शोध-पत्र लेखन पर दो-दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया
रांची : जेवियर समाज सेवा संस्थान रांची (XISS Ranchi) ने इंडियन एसोसिएशन आफ वुमेन स्टडीज रांची सेंटर के सहयोग से शोध-पत्र लेखन पर दो-दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य झारखंड के विभिन्न कालेजों के डाक्टरेट छात्रों और फैकल्टी सदस्यों के बीच सामाजिक विज्ञान अनुसंधान में अकादमिक और विज्ञानी लेखन कौशल को बढ़ाना था। कार्यशाला में सामाजिक विज्ञान अनुसंधान में पद्धतिगत और दार्शनिक प्रतिमानों, साहित्यिक चोरी और अनुसंधान में नैतिकता बनाए रखने, साहित्य समीक्षा, उद्धरण और संदर्भ, सामाजिक विज्ञान पर लिंग और सीमांतता और मिश्रित तरीकों के अनुसंधान और इसके अनुप्रयोगों पर चर्चा हुई। कार्यशाला ने विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमियों से प्रतिभागियों को आकर्षित किया और उन्हें सामाजिक विज्ञान अनुसंधान और अकादमिक लेखन के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता विकसित करने का एक अमूल्य अवसर प्रदान किया।
इनका रहा सहयोग :
कार्यशाला का आयोजन एक्सआइएसएस के रूरल मैनेजमेंट कार्यक्रम के सहायक प्रोफेसर डा. प्रमिल कुमार पांडा और आइएडब्लूएस से महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक डा. ममता कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसकी शुरुआत एक्सआइएसएस के निदेशक डा. जोसफ मारियानुस कुजुर एसजे, डीन एकेडमिक्स डा. अमर ई. तिग्गा, प्रोफेसर रूरल मैनेजमेंट कार्यक्रम डा. केके भगत और आइएडब्लूएस की डा. ममता कुमारी की उपस्थिति में हुई। निदेशक ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और शैक्षणिक दृष्टिकोण से कार्यशाला के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बदलते समय में शोध की निष्पक्षता, प्रामाणिकता और मौलिकता की जानकारी दी। उन्होंने कार्यशाला के समन्वयक डा. प्रमिल कुमार पांडा और डा. ममता कुमारी को कार्यशाला आयोजित करने के नए विचार के साथ आने के लिए बधाई दी। कार्यशाला के अंत में डा. अमर तिग्गा ने सभी प्रतिभागियों के बीच प्रमाण-पत्र वितरित किए।